Soap Side Effects On Skin: रोजाना साबुन से नहाना स्किन के लिए खतरनाक, बढ़ सकती है ड्राइनेस और जलन की प्रॉब्लम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 15, 2023, 07:48 PM IST

रोजाना साबुन से नहाना स्किन के लिए खतरनाक, बढ़ सकती है ड्राइनेस-जलन की प्रॉब्लम

Soap Side Effects: अगर आप नहाने के लिए रोजाना साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो आज से ही ऐसा करना बंद कर दें. वरना इससे ड्राइनेस और जलन की समस्या हो सकती है. 

डीएनए हिंदी: अगर आपसे पूछा जाए कि आप किस चीज़ से नहाते हैं तो आपका जवाब साबुन ही होगा. क्योंकि हर कोई नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल (Soap Side Effects On Skin) करता है. लोग नहाने के लिए किसी न किसी साबुन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, कुछ लोग साबुन का बहुत ज्यादा ही यूज करते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बिना साबुन के ही नहा लेते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि साबुन से क्या शरीर के लिए फायदेमंद है और अगर रोज साबुन का इस्तेमाल किया जाए तो क्या इससे क्या नुकसान होता है. अगर आपके मन में भी ये सवाल उठता है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

रोजाना साबुन लगाने के हैं ये  नुकसान

रोज साबुन से नहाने से ये त्वचा के नैचुरल ऑयल खत्म को खत्म कर देता है. 

नियमित रूप से साबुन के इस्तेमाल से त्वचा का पीएच संतुलन भी खराब होता है, जिससे ड्राइनेस और जलन की समस्या बढ़ सकती है. 

इसके अलावा एंटी बैक्टीरियल साबुन विशेष रूप से हानिकारक होते हैं, क्योंकि ये बुरे के साथ लाभकारी रोगाणुओं को भी मारते हैं. 

साबुन के बजाए इन चीजों का कर सकते हैं यूज

क्लींजिंग ऑयल

ऑयल बेस्ड क्लींजर स्किन के लिए अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि यह बिना कोई नुकसान पहुंचाए शरीर की गंदगी को साफ करता है.

ड्राई ब्रशिंग

ड्राई ब्रश का उपयोग आपकी त्वाचा को एक्सफोलिएट करता है और स्किन रिपेयर की प्रक्रिया को तेज करता है.

ऑल-नैचुरल स्क्रब

इसके अलावा आप चाहें तो घर में ही नैचुरल स्क्रब तैयार कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.