Plastic Use Alternative: आज से प्लास्टिक इस्तेमाल पर पाबंदी, चम्मच-बाउल की जगह अब इस्तेमाल होंगी ये चीजें

सुमन अग्रवाल | Updated:Jul 01, 2022, 11:11 AM IST

आज से Single Use plastic पर बैन शुरू, जानिए इन प्लास्टिक के आइटम्स की जगह किन विकल्पों का होगा इस्तेमाल और कैसी है तैयारी

डीएनए हिंदी: प्लास्टिक के बगैर हम रोजमर्रा की जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. घर से लेकर दुकान तक किसी भी कारोबार या इंडस्ट्री में, होटलों में प्लास्टिक का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता आया है. ऐसे में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह पाबंदी लग जाएगी. यह आम लोगों से लेकर हर किसी के लिए एक चैलेंज जैसा होगा क्योंकि इससे पहले भी कई बार प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पांबदी लगी है, लेकिन कभी सफल नहीं हो पाई.

इस बार सरकार पूरी तैयारी के साथ इस नियम को लागू करने में जुटी है, केवल सरकार नहीं प्लास्टिक के उत्पादक और आम लोग भी सरकार की इस मुहिम में उनके साथ खड़ी है. इसके साथ ही इसके विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं.

चलिए आज हम आपको प्लास्टिक के इस्तेमाल की जगह इसके विकल्प पर जानकारी देते हैं.कई कंपनियां हैं जो अभी से प्लास्टिक के बदले कई तरह के दूसरे ऑप्शन पर काम कर रही है. प्लास्टिक के बजाय लकड़ी और बांस के बने चम्मच, बाउल मिलेंगे. अब होटलों से आने वाला खाना प्लास्टिक पैकेजिंग में नहीं बल्कि बांस के बने डिब्बे में पैक होकर आएंगे. 

प्लास्टिक का क्या होगा विकल्प

कुछ जानकार मानते हैं कि इस प्रतिबंध का असर सीधे तौर पर लघु उद्योगों पर होगा.आंकड़ों की मानें तो प्लास्टिक उद्योग से भारत में 40 लाख लोगों को रोजगार मिलता है. इस प्रतिबंध के बाद इनके रोजगार पर संकट आ जाएगा. हालांकि अच्छी बात ये है कि इन सभी प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के विकल्प भी तैयार किए जा रहे हैं. 200 कंपनियां ऐसे अल्ट्रानेटिव प्रोडक्ट बना रही हैं. कई स्टार्टअप्स भी सामने आए हैं जो प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के विकल्प के तौर पर कागज के प्रोडक्ट्स बना रही हैं 

यह भी पढ़ें - प्लास्टिक का खात्मा कर सकता है एंजाइम, जानिए कैसे 

ये होंगे बदलाव  (Alternatives of Plastic in Hindi)

इन 19 आइटम्स पर लगा बैन (19 Items are banned) 

आपको बता दें कि आज से इन 19 आईटम्स पर बैन लगाया गया है. आईए जानते हैं वे क्या हैं 

ईयरबड्स, गुब्बारे की प्लास्टिक डंडी, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की प्लास्टिक डंडी, आइसक्रीम की प्लास्टिक डंडी, थर्माकोल के सजावटी सामान, प्लास्टिक की प्लेट, कप, ग्लास, कांटे, चम्मच, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पैक करने वाली पन्नी, इनविटेशन कार्ड पर लगाई जाने वाली पन्नी, सिगरेट पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पन्नी, 100 माइक्रोन से पतले पीवीसी व प्लास्टिक के बैनर आदि शामिल हैं


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

single use plastic ban alternative of plastic use plastic use ban from july environment stories