Beauty Tips: बाल और चेहरे की त्वचा दो ऐसी चीजें हैं जो व्यक्ति को पर्सनालिटी को निखारने का काम करते हैं. अच्छा हेयर स्टाइल और ग्लोइंग स्किन आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देती है. लेकिन हर किसी को इससे जुड़ी समस्याएं होती हैं.
हेयर प्रॉब्लम और स्किन की समस्याओं का सामना हर किसी को करना पड़ता है. कई लोग इसका ट्रीटमेंट लेते हैं या घरेलू नुस्खों (Hair Care Home Remedies) को आजमाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं जो स्किन और हेयर दोनों के लिए इस्तेमाल (Hair Skin Care) कर सकते हैं.
हेयर केयर के लिए कॉफी का इस्तेमाल
कॉफी और नारियल तेल
बालों के लिए आप नारियल तेल और कॉफी का हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए बराबर मात्रा में कॉफी में नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 1 घंटे बाद सिर धो लें. इससे आपको फायदा होगा.
मच्छर-मक्खियों को घर से दूर रखेंगे नींबू और संतरे के छिलके, साफ-सफाई में भी करें इस्तेमाल
कॉफी और अंडा
अंडा बालों के लिए अच्छा होता है. इसका इस्तेमाल कई तरह से हेयर के लिए किया जाता है. आप इसका इस्तेमाल कॉफी के साथ कर सकते हैं. इसके लिए जरूरत के हिसाब से कॉफी में अंडे का सफेद भाग मिलाएं. दोनों को बराबर मात्रा में मिलाएं. बालों बालों में इसे लगाएं और आधा घंटे बाद धो लें.
स्किन के लिए कॉफी का इस्तेमाल
कॉफी और दही
आप कॉफी से फेस मास्क बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच कॉफी लें और इसमें दो चम्मच दही मिलाएं. इसमें थोड़ा सा चंदन पाउडर मिलाएं. इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें और चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरे को साफ कर लें.
कॉफी और हल्दी
कॉफी के साथ ही हल्दी भी स्किन के लिए अच्छी होती है. आप एक चम्मच कॉफी पाउडर में डेढ़ चम्मच कच्चा दूध और थोड़ी सी हल्दी मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.