डीएनए हिंदी: हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा दमकता रहे, लेकिन दिनभर की भाग दौड़, प्रदूषण से त्वचा डेड हो जाती है. इसे सही बनाएं रखने के लिए खास केयर करने की जरूरत है. इसके लिए कुछ लोग महंगे से महंगी क्रिम और कुछ देशी नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. आपको इन दोनों ही चीजों से ज्यादा फायदा नहीं मिला है तो रात के वक्त इन बातों को खास ध्यान रखें. इसे आपकी स्किन चमकदार बनने के साथ ही दाग धब्बों से फ्री रहेगी. हर कोई आप से चेहरे के ग्लों के बारें में पूछेंगा, आइए जानते हैं वो दो काम जिन्हें हर दिन रात को करें इस्तेमाल...
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें ये काम
स्किन को क्लिंजर करें
क्लींजर की मदद से आप चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बना सकते हैं. यह मेकअप हटाने के साथ दिन भर का चेहरे पर जमने वाला प्रदूषण, धुल मिट्टी, पसीने को साफ करती है. इसे साफ करने सोने से स्किन पर होने वाले दाग धब्बों से बड़ा आराम मिलता है. इसके साथ ही बेसन की मदद से स्किन को क्लींज कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो हर दिन रात को सोने से पहले क्लेंजर को कॉटन से साफ करें. ऐसा करने के बाद लाईट फोम बेस्ड फेस वॉश से चेहरा धोएं. इसे गंदगी हट जाएगी.
चेहरे को एक्सफोलिएट करें
चमकती त्वचा पाने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें. इसे स्किन से प्रदूषण और तेल साफ होता है. इससे स्किन पोर्स में भरी गंदगी बाहर निकल जाती है. इसके साथ ही एक्ने और पिंपल्स की समस्याएं काफी हद तक खत्म हो जाती है. स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए पिसे हुए चावल के आटे, नींबू और शहद को मिलाकर स्क्रब करें. इसे फायदा होता है.
ग्लोइंग स्किन बढ़ाता है चावल और कच्चा दूध
-ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पांच चम्मच चावल लें.
-इसमें 3 से 4 घंटे के लिए भिगो दें.
-अब 4 से 5 चम्मच कच्चा दूध डालकर दरदरा पीस लें.
-अब इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं.
-अब एक घंटे तक चेहरे पर इसे छोड़ दें.
-अब इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मलें.
-5 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर दें.
-इसे हफ्ते में कम से कम 3 दिन ला सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.