चेहरे पर निखार लाएगा शहद और टमाटर का Face Pack, जानें बनाने और लगाने का तरीका

Written By Aman Maheshwari | Updated: Nov 22, 2024, 08:24 AM IST

Skin Care

Tomato and Honey Face Pack: स्किन केयर के लिए आप बाजार में मिलने वाले फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन को नुकसान हो सकता है. इसके बजाय केमिकल फ्री घरेलू फेस पैक लगाएं.

Homemade Face Pack For Glowing Skin: ग्लोइंग और निखरी त्वचा के लिए आप घरेलू केमिकल फ्री फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे के जिद्दी दाग-धब्बें दूर होंगे और स्किन खूबसूरत बनेगी. इसके लिए आप टमाटर और शहद से फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं.

टमाटर और शहद फेस पैक

शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और मॉश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, वहीं टमाटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. यह स्किन के लिए लाभकारी होते हैं. इन दोनों का फेस पैक लगाने से कई फायदे मिलते हैं.


नवंबर में लेना है बर्फबारी का मजा तो बेस्ट हैं ये 5 Snowfall Places


ऐसे बनाएं टमाटर और शहद का फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए एक टमाटर को कटोरी में अच्छे से मैश कर लें. मैश किए हुए टमाटर में एक चम्मच शहद मिलाएं.  दोनों को मिक्स कर लें. टमाटर और शहद का फेस पैक तैयार हैं.

कैसे करें अप्लाई?

टमाटर और शहद के मिक्सचर को चेहरे पर और गर्दन के आसपास अच्छे से लगाएं. इसे सूखने के लिए छोड़ दें. करीब 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. आप इस उपाय को हफ्ते में दो-तीन बार अपना सकते हैं. इसमें मौजूद गुण चेहरे पर निखार लाते हैं इसके साथ ही स्किन के लिए फायदेमंद साबित होते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.