Bridal Skin Care Tips: खूबसूरत दुल्हन दिखने के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, चमकने लगेगी त्वचा

Written By सुमन अग्रवाल | Updated: Nov 25, 2022, 12:53 PM IST

Glowing Skin For Birdal- शादी से पहले ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करें, दुल्हन दिखेगी और भी खूबसूरत

डीएनए हिंदी: Bridal Skin Care Tips- शादियों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में दुल्हन हो या दुल्हा दोनों के लिए ही ब्यूटी टिप्स जरूरी है. लड़कियां तो शादी के एक महीने पहले से ही स्किन केयर, बाल, होंठ, बॉडी की केयर करना शुरू कर देती हैं. हर ब्राइड चाहती है कि वो अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे और इसके लिए वो बहुत मेहनत करती है. शादी से एक दिन पहले सिर्फ मेक अप करने से आप सुंदर नहीं दिखेंगी, आपके पहले से ही इसकी तैयारी करनी पड़ेगी, खान पान से लेकर स्किन केयर टिप्स अपनानी होंगी 

खुद को रखें हाइड्रेट 

अगर आप अंदर से हाइड्रेट रहेंगी तो उसका असर आपके चेहरे पर भी दिखाई देगा. इसलिए खूब पानी पीती रहें, सर्दियों में लोग पानी कम पीते हैं इसे चेहरे पर ड्राईनेस आ जाती है, ऐसे में रूखापन दिखने लगता है. इसलिए जरूरी है कि पानी पीते रहें 

नया स्किन प्रोडक्टर यूज न करें 

अगर आप इस दौरान कुछ नया ट्राई करने का सोच रही हैं तो रुक जाएं. क्या पता चेहरे पर वो सूट करें ना करें, इसलिए नया कोई स्किन केयर रूटीन अप्लाई मत करें 

यह भी पढ़ें- शादी में हैंडसम दुल्हा बनने के लिए आज से ही फॉलो करें ये ग्रुमिंग टिप्स

एशेनशियल ऑयल यूज करें

कई लोग सर्दियों में बादाम तेल लगाते हैं, अगग शादी से पहले लड़कियां कोल्ड-प्रेस्ड तेल का यूज करे तो इससे नमी बनी रहेगी, चेहरे पर ड्राईनेस नहीं आएगी. ऐसा फेशियल ऑयल चुनें जो आपकी स्किन के लिए अच्छा हो. फेशियल ऑयल के बारे में एक बात फायदेमंद है कि यह हल्का होता है और आपकी स्किन को चिकनाहट से दूर रखता है.

स्किन को ऑयली या ड्राई न होने दें 

स्किन को ज्यादा ड्राई या ऑयली न होने दें, कोशिश करें कि स्किन की नमी बने रहे, इसलिए अच्छा मॉश्चुराइजर यूज करें 

स्किन पर नेचुरल चीजें अप्लाई करें, स्क्रबिंग, क्लीनिंग और फेस पैक, जो भी करें अगर अच्छी ब्यूटी कंपनी है तो ठीक है वरना घरेलू नुस्खे अप्लाई कर सकती हैं. 

सबसे पहले अंदर और बाहर से स्किन को साफ रखें, ताकि चेहरा ग्लो करे

यह भी पढ़ें- 

हेल्दी डाइट लें 

जितना हो सके अच्छा खाना खाएं, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर खाना खाएं, ऐसे आहार लें जो बाल, स्किन, और पेट के लिए अच्छा हो 

विटामिन ई खाएं और उसके सप्लीमेंट भी ले सकती हैं. 

चेहरे की गंदगी साफ करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.