न हैवी एक्सरसाइज, न खाने पर कंट्रोल, अब आसानी से कम होगा वजन, इन स्मार्ट तरीकों से करें Weight loss

Written By Aman Maheshwari | Updated: Nov 07, 2024, 03:13 PM IST

Weight Loss Tips

Smart Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए लोग घंटों एक्सरसाइज कर पसीना बहाते हैं या डाइटिंग के नाम पर खाना छोड़ देते हैं. लेकिन आप ऐसा करे बिना भी आसानी से वजन कम कर सकते हैं. आइये इसके बारे में जानते हैं.

Weight Loss Tips: लोगों का बिगड़ता लाइफस्टाइल कई तरह की समस्याओं का कारण बनता है. इनमें से एक मोटापा है. बढ़ता वजन और मोटापा खुद कोई बीमारी नहीं है लेकिन ये और कई बीमारियों का कारण बनता है. फिजिकल एक्टिविटी कम होने और अनहेल्दी खाना खाने से वजन बढ़ सकता है.

मोटापे से परेशान लोग वजन कम करने के लिए जिम जाते हैं और डाइटिंग करते हैं. वजन कम करने का नाम लेते ही दिमाग में एक्सरसाइज और डाइटिंग आती है. लेकिन ऐसा नहीं है. कुछ स्मार्ट तरीकों को फॉलो कर आप बिना एक्सरसाइज और डाइटिंग के भी वजन कम कर सकते हैं.

वेट लॉस के लिए फॉलो करें ये स्मार्ट टिप्स
खूब पानी पिएं

वजन कम करना चाहते हैं तो पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है. इससे शरीर में जमा टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद मिलती है. आप इससे मोटापा भी कंट्रोल कर सकते हैं. रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं.


बालों का झड़ना और डैंड्रफ को दूर करता है कैस्टर ऑयल, बस इस तरह करें इस्तेमाल


थोड़ा जल्दी करें डिनर

रात का खाना अक्सर लोग देर से खाते हैं जो वजन बढ़ने का कारण बनता है. अगर आप देर से डिनर करते हैं और तुरंत सो जाते हैं तो यह सही से पच नहीं पाता है. आपको खाना खाने से करीब 3 घंटे पहले खाना खा लेना चाहिए.

घर का खाना खाएं

बाहर का खाना खाने से वजन बढ़ सकता है. आपको हमेशा घर का बना हेल्दी खाना ही खाना चाहिए. आपको प्रोटीन और फाइबर का सेवन अधिक करना चाहिए. इसके अलावा धीरे-धीरे चबाकर खाना चाहिए.

वॉक करें

हैवी एक्सरसाइज करने की बजाय आप साधारण वॉक करें. वॉक करना वजन कम करने का सबसे आसान तरीका है. खासकर रात को खाना खाने के बाद जरूर टहलना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

 

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.