डीएनए हिंदी: Hindu Vedic Names For Baby Boys, With Meanings- हर कोई चाहता है कि वह अपने बच्चे को कोई यूनिक नाम दे (Unique Baby Names), जिसका कोई अर्थ हो. क्योंकि बच्चों का जो भी नाम रखा जाता है, उसका छाप उस बच्चे के व्यक्तित्व पर भी पड़ता है (Baby Names With Meanings). कुछ ऐसा ही अर्थपूर्ण और यूनिक नाम सोनम कपूर ने अपने बेटे का रखा है. दरअसल 20 अगस्त को बॉलीवुड की फेमस अदाकारा सोनम कपूर (Sonam Kapoor Baby Name) ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम उन्होंने पुराणों से चुन कर रखा है. सोनम कपूर ने बेटे के नाम का अर्थ बताते हुए कहा कि यह नाम पांच तत्वों में से एक है. इसके अलावा हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता का नाम भी यही है. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे के लिए पुराणों में से कोई नाम सर्च कर रहे हैं, तो इस लिस्ट को जरूर देखें.
सोनम कपूर ने पुराणों से चुना बेटे का नाम (Sonam Kapoor Baby Name Vedic Meaning)
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने पति और बेटे के साथ फोटो साझा करते हुए बेटे के नाम बताया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम 'वायु' रखा है ('Vayu' the name of Sonam Kapoor's son). सोनम कपूर ने लिखा कि प्राण भी वायु हैं, जो पूरे सृष्टि में जीवन और बुद्धिमत्ता को चलाते हैं. इसके अलावा प्राण, इंद्र, शिव और काली का संबंध वायु से है. वायु जीवन को श्वास प्रदान करते हैं और शत्रुओं का नाश भी कर सकते हैं. उन्होंने लिखा कि वायु हीरो है, बहादुर है और सुंदर भी है.
यह भी पढे़ं: अपने नन्हें बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं कोई मॉडर्न, ट्रेंडी और मीनिंगफुल नाम तो ये देखें लिस्ट
आप अपने बच्चों के लिए चुन सकते हैं ये नाम (Popular Vedic Names For Baby Boys)
अक्षर
यह ब्रह्मा विष्णु और महेश का भी एक नाम है. इसके अलावा इसे देवताओं का गुरु मानते हैं. अक्षर का मतलब शब्द या एल्फाबेट भी होता है.
अनघ
अगर बेटा हो तो आप अपने बेटे का नाम अनघ रख सकते हैं, वहीं अगर बेटी हो तो आप उसका नाम अनघा रख सकते हैं. अनघ का अर्थ है शुद्ध और दोषरहित. इसके अलावा अनघ विष्णु जी का 146वां नाम भी है.
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
अनुरज
अनुरज नाम का उल्लेख ऋग्वेद में है. इसका मतलब है चमक और सबसे अलग है.
ऐसे ही हैं कई और नाम (Unique Vedic Hindu Baby boy Names)
अपराजित : जिसे हराया न जा सके. भगवान कृष्ण के बेटे का नाम
अच्युत : इस नाम का अर्थ है अविनाशी, अमर, कभी न मरने वाला. भगवान विष्णु का एक नाम
जाह्नव : जाह्नव एक हिंदू ऋषि थे जिनके पैरों में गंगा रहती थीं. आप बेटी का नाम जाह्नवी रख सकते हैं.
शनाय : संस्कृत में शनाय का अर्थ है शनि देव की शक्ति. आप बेटे का नाम शनाय और बेटी का ना शनाया रख सकते हैं.
दक्षेश : दक्षेश नाम का अर्थ होता है दक्ष का स्वामी और एक राजा. भगवान शिव को दक्षेश के नाम से भी जाना जाता है.
देवेश: भगवान शिव का एक नाम, देवराज इंद्र को भी देवेश कहा जाता है.
चुन सकते हैं ये नाम (Hindu Vedic Name)
आदि, आह्लाद, धर्म, आकाश, आलाप, आमोद, अभय, अभीक, अभिभव, कार्तिक, अभिहित, जयंत, अभिजात, कीर्ति, अभिजय, कुश, अभिजित, मनु, अभीक, मुकुन्द, अभिलाष, अभिनव, अभ्र, अभ्युदय, अच्युत, निर्गुन, अधिक, आदिल, आदित, अद्वैत, पिनाकी, अद्वय, आकांक्ष, अक्षय, आलाप, अम्बर, अम्बुज, आमोद, अमोल, अमृत, अमूल्य, अनघ, अनर्घ, अन्वित, अपूर्व, अर्घ, अर्क, आर्य, अस्विनी, अश्विन, अस्विन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.