Sonam Kapoor को है टाइप-1 Diabetes, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 14, 2024, 01:47 PM IST

Type 1 Diabetes के जानें लक्षण और उपचार

World Diabetes Day: 14 नंवबर को पूरी दुनिया में वर्ल्ड डायबिटीज डे के तौर पर मनाया जाता है. इस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीकों के लिए लोगों को जागरुक करना इसका उद्देश्य है. 

भारत में डायबिटीज (Diabetes) एक बड़ी बीमारी है और करोड़ों की आबादी में लोग इससे पीड़ित हैं. यह ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से शरीर अंदर से खोखला होने लगता है और इसकी वजह से कई और बीमारियां भी जकड़ लेती हैं. हालांकि, अगर सही खानपान और लाइफस्टाइल फॉलो किया जाए, तो इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. कई सेलेब्स ने इस बीमारी को मात देकर दिखाया है. सोनम कपूर जब 17 साल की थीं, तो उन्हें टाइप-1 डायबिटीज हो गया, लेकिन सही खानपान से वह अच्छी लाइफस्टाइल जी रही हैं. आइए जानते हैं इस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके. 

डायबिटीज के दो प्रकार ही ज्यादा कॉमन हैं टाइप-1 और टाइप-2. भारत में ज्यादातर लोग टाइप-2 डायबिटीज के मरीज हैं. आइए जानते हैं इस बीमारी के कुछ कॉमन लक्षण: 
बार-बार पेशाब आना 
बहुत ज्यादा प्यास लगना 
बार-बार हर थोड़ी देर पर भूख लगना 
वजन का तेजी से कम होना 
आंखों की रोशनी कमजोर होना 
थोड़ा-बहुत काम करने पर ही थकान महसूस होना 
चोट लगने पर जख्म का जल्दी ठीक न होना या बार-बार इन्फेक्शन होना


यह भी पढ़ें: आपकी ये आदतें बढ़ाती हैं Diabetes का खतरा


आम तौर पर टाइप 2 डायबिटीज़ में लक्षण हल्के हो सकते हैं और उन्हें पहचानने में कभी-कभी कुछ महीने से लेकर कई साल तक लग सकते हैं. टाइप 1 डायबिटीज में लक्षण जल्दी आते हैं और ज्यादा गंभीर होते हैं. हालांकि, दोनों ही तरह की डायबिटीज में सही खान-पान और व्यायाम कर हेल्दी लाइफ जी सकते हैं. 

डायबिटीज के बचाव के तरीके 
इसकी रोकथाम के लिए वजन नियंत्रित रखना जरूरी होता है. 
रोजाना कम से कम 30 मिनट  व्यायाम के साथ शारीरिक रूप से सक्रिय रहना चाहिए.
खाने में चीनी की मात्रा नियंत्रित होनी चाहिए और फलों-हरी सब्जी का खूब इस्तेमाल करें.
सिगरेट-शराब और तंबाकू जैसे मादक पदार्धों से दूर रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें: क्या मीठा खाने से बढ़ती है कफ और खांसी की समस्या?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.