डीएनए हिंदीः बदलते मौसम के साथ सर्दियों में गला खराब (Sore Throat) होने की परेशानी होने लगती है. गला खराब होने से आवाज में बदलाव आने लगता है और गले में खराश और दर्द महसूस होता है. गला खराब होने के पीछे नॉर्मल सर्दी और फ्लू वजह (Sore Throat Reason) हो सकती है. हालांकि गला खराब होने की समस्या को हल्के (Gala Kharab Hone Ke Karan) में नहीं लेना चाहिए. यह कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है. ऐसे में गला खराब होने के कई लक्षणों (Sore Throat Symptoms) जैसे - गले में चुभन, हल्का दर्द, खराश, खांसी, खाना निगलने में दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यह 5 गंंभीर बीमारी के कारण (Sore Throat Causes) भी हो सकती हैं.
गला खराब होने के कारण (Sore Throat Causes)
फ्लू और इंफेक्शन
सर्दियों में फ्लू और इंफेक्शन के कारण गला खराब हो जाता है. अगर गले की खराश जल्दी से सही नहीं होती है और दिक्कत बढ़ती जाती है तो यह बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है. इसके कारण किडनी इन्फ्लेम्शन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में गले की खराश को इग्नोर नहीं करना चाहिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
गंभीर एलर्जी का खतरा
गले में खराश और दर्द जल्दी से सही नहीं होता है तो यह गले की गंभीर एलर्जी का कारण बन सकता है. गला कई बार धूल, मिट्टी या किसी खाने की वजह से भी एलर्जी के कारण खराब हो जाता है.
क्या आपकी आंखें अक्सर लाल हो जाती हैं? तो आपको हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
कैंसर
गले में खराश कैंसर का कारण भी बन सकती है. कैंसर में गला खराब होने की शुरुआत टॉन्सिल से होती है. गले में खराश को इग्नोर करना आपके लिए भारी पड़ सकता है. ऐसे में इन गंभीर बीमारियों से बचने के लिए गला खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
लंबी बीमारी के कारण
पेट की गंभीर समस्या से बाहर आने पर भी गले में खराश की दिक्कत हो सकती है. एसिड रिपल्क्स की वजह से पेट में एसिड के कारण गले में खराश की परेशानी होती है. इसके कारण गले में दर्द भी होता है. इससे बचने के लिए आपको खान-पान से लेकर पूरे लाइफस्टाइल को बदलने की जरूरत है.
कोविड 19
कोरोना का एक मुख्य लक्षण गले का खराब होना भी है. अगर लंबे समय तक गले में दिक्कत रहती है तो यह कोविड 19 का कारण भी हो सकता है. ऐसे में गले में खराश होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. वरना यह किसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर