डीएनए हिंदीः महिलाओं को अक्सर डिलीवरी के समय स्ट्रेच मार्क्स की समस्या (Stretch Marks Problem) का सामना करना पड़ता है. डिलीवरी के समय जब पेट पर खिचांव पड़ता है तो स्किन पर सफेद लकीरें बन जाती है. स्ट्रेच मार्क्स (Stretch Marks) सिर्फ महिलाओं नहीं बल्कि पुरुषों में भी देखने को मिलते हैं. एक्सरसाइज करने से जब मसल्स गेन करती है तो बॉडी में खिचांव के कारण पुरुषों को भी स्ट्रेच मार्क्स की प्रॉब्लम (Tips To Treat Stretch Marks) हो जाती है.
स्ट्रेच मार्क्स ब्रेस्ट, पेट, बाजू, कमर और जांघ इन हिस्सों पर नजर आते हैं. इन्हें दूर करने के लिए वैसे तो मार्केट में कई क्रीमें और प्रोडक्ट्स (stretch marks removal treatment) आते हैं लेकिन आप इन्हें घरेलू उपायों (Stretch Marks Home Remedies) से भी दूर कर सकते हैं. आज हम आपको स्ट्रेच मार्क्स दूर करने के लिए एलोवेरा जेल के इस्तेमाल (Aloe vera for remove stretch marks) के बारे में बताने वाले हैं. आइये जानते हैं कि एलोवेरा जेल का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक दो नहीं, 10 बीमारियों को दूर करती है कच्ची हल्दी, फायदे जान चौंक जाएंगे आप
एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से हटाएं स्ट्रेच मार्क्स (Aloe Vera Gel To Remove Stretch Marks)
नींबू का रस और एलोवेरा जेल
नींबू रस और एलोवेरा जेल भी स्ट्रेच मार्क्स के लिए अच्छा होता है. आधे नींबू के रस में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं. ऐसा करने से स्ट्रेच मार्क्स की समस्या को दूर कर सकते हैं.
दही के साथ एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
दही के साथ एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके भी आप स्ट्रेच मार्क्स को दूर कर सकते हैं. इसके लिए दही और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा में मिला लें. इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर प्रभावित स्किन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें. यह उपाय स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद करेगा.
खट्टी चीज ही नहीं, इन 5 सब्जियों से भी मिलता है भरपूर विटामिन सी, मजबूत होती है इम्यूनिटी
गुलाब जल और एलोवेरा जेल मास्क
गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलाकर स्ट्रेच मार्क्स पर लगाने से इन्हें कम किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच गुलाब जल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे स्ट्रेच मार्क्स पर लगाने के बाद सूखने दें और करीब 25-30 मिनट बाद धो लें. इससे बेहचर रिजल्ट देखने को मिलेंगे.
एलोवेरा के साथ शहद और तेल का इस्तेमाल
स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए एलोवेरा जेल, तेल और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच शहद मिलाएं. इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं और आधे घंटे के बाद पानी से धो लें. आप नारियल तेल के अलावा, जैतून और बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.