डीएनए हिंदी: गर्मी का (Summer) मौसम अब शुरू हो चुका है, ऐसे में गर्मियों के हिसाब से फैशन में भी बदलाव आने लगा है. क्योंकि मौसम के हिसाब से फैशन (Fashion) भी बदलता रहता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स (Fashion Tips) बताने वाले हैं जो गर्मियों के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट हैं. अगर आप कंफर्टेबल कपड़ों की शौकीन हैं और समर फैशन के स्टाइल्स को फॉलो करती हैं. तो आपको अपने वार्डरोब में इस तरह के कपड़े जरूर रखने चाहिए. इससे आप गर्मी में कूल (Cool) और स्टाइलिश (Stylish) नजर आएंगी, तो (Summer Fashion Tips To Look Cool Stylish) आइए जानते हैं इसके बारे में.
फ्लोरल शर्ट या ड्रेस
गर्मी के मौसम में फ्लोरल प्रिंट काफी अच्छा लगता है. ऐसे में अगर आपको अपने लुक में इजाफा करना है तो अलग अलग तरह के फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेसेस और शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं. इसके अलावा आउटिंग पर जा रही हैं तो लॉन्ग फ्लोरल ड्रेस के साथ बेली हील्स कैरी कर सकते हैं.
सेहत पर भारी पड़ सकता है टाइट कपड़े पहनने का ट्रेंडी फैशन, शरीर को हो सकते हैं ये चार बड़े नुकसान
व्हाइट कलर
गर्मी के लिए अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कलर के आउटफिट जरूर रखें. गर्मियों में व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, लखनवी सूट, अनारकली, साड़ी, शर्ट, पेंसिल स्कर्ट, ट्राउजर आदि ट्राई किए जा सकते हैं. इसके अलावा आप ब्लैक एंड व्हाइट कलर भी ट्राई कर सकती हैं.
पेस्टल कलर
गर्मियों के लिए व्हाइट कलर के साथ पिंक, यलो, ऑरेंज, लैवेंडर, ऑलिव ग्रीन जैसे पेस्टल कलर्स का कॉम्बिनेशन भी बहुत अच्छा लगता है.
कंफर्टेबल फिटिंग
गर्मियों में कंफर्टेबल कपड़े ही अच्छे लगते हैं, इसलिए बहुत ज़्यादा फिटिंग वाले कपड़े न पहनें तो बेहतर है. शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, कॉटन टी-शर्ट, प्लाजो, लॉन्ग कुर्ती, प्लीटेड स्कर्ट, व्हाइट शर्ट या लिनेन जैकेट, एसिमिट्रिकल टॉप, कॉटन साड़ी आदि गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
यह भी पढ़ेंः Skin Care Tips: इस तरह लगाएं बेसन, टमाटर और दही से बना नेचुरल फेस पैक, फूलों की तरह निखर आएगा चेहरा
मिनिमल लुक
इस बार समर में मिनिमल लुक फैशन में इन रहेगा, ऐसे में हेवी एम्ब्रॉयडरी या डार्क कलर ड्रेस के बजाय लाइट कलर के लाइट वेट पार्टी वेयर पहनें.
ग्लैमरस लुक
गर्मी में ग्लैमरस लुक के लिए आप शीयर यानी ट्रांसपेरेंट ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं. लेकिन ऐसे आउटफिट्स तभी पहनें जब आपका फिगर अच्छा हो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.