Gardening Tips: गर्मी की मार से मुरझा रहे हैं Plants? अपनाएं ये आसान टिप्स, फिर से लहलहा उठेंगे पौधे 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 24, 2023, 05:52 PM IST

गर्मी की मार से मुरझा रहे हैं Plants? अपनाएं ये आसान टिप्स

Easy Plant Care Tips: अगर तेज गर्मी की वजह से आपके पौधे मुरझा रहे हैं तो ये आसान टिप्स जरूर अपनाएं, इससे आपके पौधे फिर से पहले की तरह हरे भरे हो जाएंगे..

डीएनए हिंदी: गर्मी के मौसम में घर में लगे पौधों की देखभाल थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है, क्योंकि तेज धूप गरम हवा से पौधे मुरझा जाते हैं और  इनकी हरियाली भी कम हो जाती है. इसलिए इस मौसम में इनको एकस्ट्रा केयर की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपने अपने घर में पौधे लगा रखें हैं और गर्मी आते ही वे सूखने लगे हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स (Plants Care Tips) बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने पौधों को हरा भरा रख सकते हैं.

इससे आप इस मौसम में भी अपने पौधों की  देखभाल (Basic Gardening Tips) आसानी से कर पाएंगे, तो आइए जानते हैं इन आसान टिप्स के बारे में... 

गर्मी में पौधे की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स (How To Care Plants In Summer)

धूप से बचाएं

अगर आप चाहते हैं कि पौधे गर्मी के मौसम में मुरझाएं नहीं तो फिर उन्हें धूप से बचाकर रखें और उन्हें नियमित पानी देते रहें. इससे पौधों के सूखने का डर नहीं रहता है. इसके अलावा आप चाहें तो उनमें नमी बनाए रखने के लिए गिले कपड़े से ढ़क सकती हैं. 

यह भी पढ़ें - Gardening Tips: घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

सुबह-शाम दें पौधों को पानी

इसके अलावा गर्मी के मौसम में सुबह और शाम पौधों को पानी जरूर दें और दोपहर के समय बिल्कुल पानी देने की गलती न करें. क्योंकि इससे पौधे मुरझा सकते हैं. 

पौधों को पर्याप्त खाद दें

पौधों को पर्याप्त खाद देते रहें ताकि उनके न्यूट्रिशन में कमी न आने पाए. ऐसे में आप पौधों के लिए ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का उपयोग भी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

पौधों को छांव में रखें

इसके अलावा अगर आप सारे पौधों को छांव में नहीं रख सकते हैं तो फिर जहां आपने पौधे रखें हैं वहां हरे रंग का शेड डाल दें. इससे पौधे की हरियाली बनी रहेगी और आप इन नुस्खों से अपने पौधों को गर्मी की मार से बचा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.