Glowing Skin Face Pack: मौसम का मिजाज गर्म होना शुरू हो गया है. गर्मियों में सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी सेहत को प्रभावित करती है. यह स्किन संबंधी समस्याओं को भी बढ़ाता है. ऐसे में ग्लोइंग, बेदाग और निखरी त्वचा (Skin Care Tips) पाने के लिए आप इन फेस पैक को लगा सकते हैं. इन घरेलू फेस पैक (Homemade Face Pack) से आपको फायदा होगा. चलिए आपको बताते हैं कि इन्हें कैसे तैयार कर सकते हैं.
गर्मियों में इन घरेलू फेस पैक का करें इस्तेमाल
संतरा फेस पैक
संतरा स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है. इसमें विटामिन सी होता है. इसे खाने से कई फायदे मिलते हैं. इसका फेस पैक बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए संतरे के छिलके को सूखाकर पाउडर बना लें. इस पाउडर में दही मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर अप्लाई करें. थोड़ी देर लगा रहने के बाद चेहरे को साफ करें.
गर्मियों में गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों से पड़ सकते हैं बीमार, बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
शहद और नींबू
स्किन के लिए शहद और नींबू दोनों ही अच्छे होते हैं. इनका इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है. आप इनका इस्तेमाल कर घरेलू फेस पैक तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच कॉफी पाउडर में थोड़ा शहद और नींबू का रस मिलाएं. इन्हें मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे को धो लें. यह ब्लीटिंग की तरह काम करता है. गर्मियों में यह स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता है.
चावल का फेस पैक
स्किन केयर के लिए आप चावल के आटे का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. इसके लिए टमाटर का रस लें और इसमें जैतून का तेल मिक्स करें. अब इसमें चावल के आटे को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को करीब 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद सूख जाने पर मुंह धो लें. ऐसा करने से आप त्वचा को ग्लोइंग और निखरी बना सकते हैं.
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.