Teeth Cavity Remedies: दांतों में लगे कीड़ों को साफ कर देंगे ये घरेलू नुस्खें, अंदर तक साफ और सफेद हो जाएंगे एक-एक दांत

नितिन शर्मा | Updated:Oct 02, 2023, 04:11 PM IST

दांतों कैविटी और मुंह के बैक्टीरिया से परेशान हैं तो ये देसी नुस्खे आपकी परेशानी को खत्म कर सकते हैं. ये दांतों को कीड़ों को निकालकर ओरल हेल्थ को बूस्ट करते हैं. 

डीएनए हिंदी: (Cavity Home Remedies) चमकते दांत न केवल आपकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगते हैं बल्कि सेहत को भी फायदा पहुंचाते हैं. वहीं दातों में लगा कीड़ें दांतों को खराब करने के साथ ही आपकी सेहत को भी प्रभावित करते हैं. कीड़ें दांतों में काले छोटे छोटे गड्ढे कर देते हैं. इसे कैविटी भी कहा जाता है. कैविटी के कई कारण हो सकते हैं. इनमें मुख्य रूप से दांतों को साफ न करना, रात के समय कुछ भी खाकर सो जाने से लेकर मुंह में बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से हो सकते हैं. यह आपकी हेल्थ को भी बिगाड़ देता है. अगर आप भी कैविटी से परेशान हैं तो इसके कुछ घरेलू नुस्खे हैं. जिनका इस्तेमाल कर आप दांतों में लगे कीड़ें और कैविटी से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं इसे छुटकारा पाने के 4 आसान से तरीके...

दांतों को कैविटी को दूर करने के घरेलू उपाय

Ayurvedic Herbs: बुखार से लेकर पित्त और कफ जैसी समस्याओं को दूर कर देंगी ये 4 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां, जल्द मिलेगा आराम

लौंग

कैविटी आपकी दांतों से लेकर स्वास्थ्य तक असर डाल सकती है. ऐसे में सिर्फ दो लौंग दांतों में लगे कीड़ों से लेकर सभी ओरल प्रॉब्लम्स को ठीक कर देती है. इसमें मिलने वाला एंटी बैक्टीरियल गुण दर्द कम करने में आपकी मदद करते हैं. यह लौंग के तेल का इस्तेमाल कर दांतों के कीड़ों से राहत पा सकते हैं.  

लहसुन

खाने मे स्वाद बढ़ाने वाला लहसुन न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. यह आपके दांतों की समस्याओं को भी दूर करता है. लहसुन में मौजूद एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल गुण पेनकिलर का काम करते हैं. दांत में दर्द या कीड़ों से यह राहत दिला सकते हैं. 

इन 5 हरी पत्तियों को चबाते ही कंट्रोल होगा यूरिक एसिड, फ्लशआउट हो जाएगा प्यूरीन, जोड़ों के दर्द-सूजन से मिलेगी राहत

नींबू

नींबू विटामिन सी का एक बड़ा सोर्स है. इसमें मौजूद एसिड जर्म्स को मारकर दर्द को कम करने में आपकी मदद करते हैं. अगर दांतों में दर्द या कीड़ें लगे हैं तो रात के समय मुंह में नींबू का टुकड़ा रख लें. इसे धीरे धीरे चबाएं और फिर पानी से कुल्ला कर लें. इससे दर्द के साथ ही कीड़ें भी खत्म हो जाएंगे.

नमक का पानी

दांतों के कीड़ों आर दर्द में नमक का पानी बेहद कारगर है. इसके कुल्ले करने से ही मुंह बैक्टीरिया मर जाते हैं. कैविटी से लेकर चिपचिपाहट दूर हो जाती है. नमक का पानी मुंह और दातों से एसिड हटाकर पीएच लेवल को सही कर देता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

white teeth Teeth Cavity Problem Cavity Home Remedies teeth cavity treatment