Teeth Pain Relief Remedy: दांत और मसूड़ों के दर्द से तुरंत राहत के लिए इस तेल से करें मालिश, मिलेगा आराम

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 03, 2023, 06:14 AM IST

Clove Oil For Teeth Pain

Teeth Pain Relief Remedy: कैविटी, दांतों की सड़न और मसूड़ों में सूजन दांत के दर्द का कारण हो सकती हैं. ऐसे में लौंग का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है.

डीएनए हिंदीः कई बार व्यक्ति को दांत में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है. दांत में दर्द (Teeth Pain) होना भले ही छोटी सी समस्या (Dental Problem) लगे लेकिन दांत का दर्द बहुत ही खतरनाक हो सकता है. ऐसे में इसे कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. कैविटी, दांतों की सड़न, मसूड़ों में सूजन, इस दांत के दर्द का कारण हो सकती है. अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो लौंग के तेल (Clove Oil For Teeth Pain) से मालिश करके आप इससे छुटकारा पा सकते हैं. यह सिर्फ दर्द और सूजन से राहत नहीं देगा बल्कि इससे और भी फायदे मिलेंगे.

दांतों के दर्द के लिए लौंग का तेल (Clove Oil For Teeth Pain)
- अक्सर लोगों की कुछ आदतों की वजह से दांतों में दर्द की समस्या देखने को मिलती है. दांत की सही से सफाई न करना, अनहेल्दी फूड्स, ज्यादा मीठा खाना यह सब दांतों की समस्या का कारण है. ऐसे में लौंग के लेत की मालिश करने से आराम मिलता है.
- लौंग के तेल से मसूड़ों की मालिश करने से मसूड़ों की सूजन से राहत मिलती है. मसूड़ों में होने वाला दर्द भी इससे दूर हो जाता है.

 

दांतों में लगे कीड़ों को साफ कर देंगे ये घरेलू नुस्खें, अंदर तक साफ और सफेद हो जाएंगे एक-एक दांत

- दांतों का दर्द भी इससे दूर होता है. रात को सोने से पहले इससे दांतों और मसूड़ों की मसाज करें तो शरीर के टॉक्सिंस भी बाहर निकल जाते हैं.
- लौंग का तेल मुंह के लिए भी अच्छा होता है. इससे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं. अगर नियमित तौर पर लौंग के तेल से मालिश की जाए तो बहुत फायद होता है.

- यह तेल मुंह की बदबू को दूर भगाने का भी काम करता है. इसमें जैतून का तेल मिलाकर मालिश करने से मसूड़ों की सूजन में जल्दी आराम मिलता है.
- तेल लार बनाने में भी मदद करता है जिसकी वजह से मुहं की ड्राइनेस को भी दूर किया जा सकता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.