Alert : कहीं आप भी तो नहीं डालते कबूतरों को दाना? जान लें नुकसान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 17, 2022, 12:22 PM IST

क्या आप जानते हैं कि कबूतर का आपके आस-पास रहना आपको बीमार, बहुत बीमार बना सकता है?

डीएनए हिंदी: आपने अपने आसपास कई लोगों को कबूतरों को दाना डालते हुए देखा होगा. ऐसे स्थान पूजा स्थलों के आसपास होते हैं क्योंकि कबूतरों का दाना डालना धर्म-कर्म से जोड़कर देखा जाता है. कई बार लोग अपने घरों की बालकनी या खिड़कियों में भी कबूतरों को दाना खिलाने की ऐसी व्यवस्था कर लेते हैं. हो सकता है आप भी इन्हीं में से एक हों लेकिन क्या आप ऐसा करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि कबूतर का आपके आस-पास रहना आपको बीमार, बहुत बीमार बना सकता है?

दरअसल, इन दिनों Give me Trees Trust के फाउंडर पीपल बाबा (Peepal Baba) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वे इसी विषय पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. पीपल बाबा बताते हैं, कबूतर छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़ों को खाकर जिंदा रहने वाला पक्षी है. हालांकि कई लोग उसे बाजरा, गेहूं, आदि देते हुए देखे जाते हैं. ऐसे लोग जाने-अनजाने में एक अनचाहे खतरे को न्योता दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Headache During Driving: इस तरह के सिर दर्द को ना समझें मामूली, सेहत पर पड़ सकता है भारी

कैसा खतरा? 
कबूतरों को भोजन कराने के इस बनावटी तरीके की वजह से उनकी तादाद जरूरत से ज्यादा बढ़ रही है. इनकी संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है जो बाकि पक्षियों के लिए खतरे की घंटी है. वैसे सचाई यह है कि अगर हम इस तरह से कबूतरों को दाना न भी खिलाएं तो भी वे जीवित रहेंगे, बस उनकी संख्या उतनी ज्यादा नहीं होगी. इसके अलावा लोगों के उपकारी रवैये के कारण पंछियों में पौष्टिक चीजों की भी कमी हो सकती है. 

और भी हैं नुकसान
बता दें कि अगर एक कबूतर को आप अच्छी तरह से दाना खिलाएं तो वह साल भर में करीब 12 किलो बीट कर देता है. वहीं पीपल बाबा बताते हैं कि कबूतर की बीट में कुछ परजीवी पैदा होते हैं जो हवा में जाकर इंफेक्शन फैलाते हैं और आपके फेफड़ों को खासा नुकसान पहुंचाते हैं. यह अस्थमा का कारण बन सकता है और आपको जल्दी इनका पता भी नहीं चलता है. आपके घर में लगे एसी के आसपास कबूतरों ने घोंसला बनाया है तो यह खतरा कई गुना बढ़ जाता है.

पीपल बाबा के अनुसार, कबूतर की बीट सूख जाने के बाद  पाउडर का रूप ले लेती है जो सांसों के जरिए हमारे भीतर पहुंच जाती है. इसी से फेफड़े की भयंकर बीमारी होती है. इसके अलावा कबूतरों पर हुए एक शोध में भी खुलासा हुआ है कि इनकी बीट की वजह से कई बीमारियां पैदा हो सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- World Hemophilia Day: मामूली खरोंच को भी जानलेवा बना देती है यह बीमारी, जानें कारण और लक्षण

फिर क्या करें?
'पंछियों का भला करने के दूसरे कई तरीके हो सकते हैं. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप कबूतर को दाना न डालें. इसके विकल्प में आप उन्हें पानी पिला सकते हैं. आप अपने घरों से दूरी बनाते हुए खाली स्थानों पर कबूतरों के लिए पानी भरकर रख सकते हैं. यह  कबूतरों की सेहत के लिए अच्छा रहेगा. साथ ही ऐसा करने से आप कई गंभीर बीमारियों को फैलने से बचा सकते हैं.'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

पीपल बाबा कबूतरों को दाना डालने के नुकसान अस्थमा अस्थमा के कारण