Korean Beauty Tips: कोरियन गर्ल्स की तरह ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये 4 ब्यूटी टिप्स, चेहरे पर आएगा चांद का निखार

Written By Aman Maheshwari | Updated: Feb 07, 2024, 12:43 PM IST

Korean Beauty Hacks

Korean Beauty Tips And Tricks: कोरियन गर्ल्स की तरह ग्लोइंग और निखरी त्वचा पाना चाहती हैं तो इन टिप्स को अपना सकती हैं.

कोरियन महिलाओं की स्किन बेदाग भी साफ नजर आती हैं. ऐसे में कोरियन ब्यूटी (Korean Beauty) पाने के लिए लोग अक्सर सर्च करते हैं. अगर आप चाहे तो आपकी स्किन भी कोरियन गर्ल्स की तरह ग्लोइंग और निखरी (Skin Care Tips And Tricks) हो सकती हैं. कोरियन ब्यूटी के लिए आप इन ब्यूटी हैक्स (Korean Beauty Hacks) को ट्राई कर सकती है. चलिए आपको स्किन केयर के लिए कोरियन ब्यूटी (Korean Beauty Tips) टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताते हैं.

इन कोरियन ब्यूटी हैक्स से करें स्किन केयर (Korean Beauty Hacks For Skin Care)
भाप लेने से फायदा

खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए स्टीम लेना बहुत ही कारगर होता है. इससे त्वचा के बंद रोम छिद्र खुल जाते हैं. यह स्किन को साफ करते हैं जिससे चेहरे पर निखार आता है. स्किन केयर के लिए भाप लेना एक अच्छा ऑप्शन है.

तौलिए का इस्तेमाल
मलमल के कपड़े या तौलिए को हल्के गर्म पानी में डुबोकर चेहरे की मसाज करें. इससे स्किन साफ होती है और त्वचा में कसाव भी आता है. स्किन केयर के लिए इस नुस्खें को आजमा सकते हैं.

कूड़ा समझकर फेंक देते हैं केले के छिलके तो जरा ठहर जाएं, इन 5 तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल

चेहरे की एक्सरसाइज
फेस का वर्कआउट करने से स्किन में कसाव आता है और त्वचा ग्लोइंग और निखरी हुई रहती है. इसे करने के लिए आप चेहरे की मसाज करें या आप चाहे को चेहरे को गोल घुमाकर एक्सरसाइज कर सकते हैं. इससे चेहरे की मांसपेशियों का ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है.

चावल के पानी का इस्तेमाल
कोरियन लोग स्किन केयर के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करते हैं. यह स्किन के लिए लाभकारी होता है. चावल के पानी का इस्तेमाल करने के लिए रातभर चावलों को भिगोकर रखें और सुबह इस पानी से मुंह को धो लें.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.