गर्मी में Home Cooling के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, ठंडा-ठंडा... कूल-कूल रहेगा घर

Aman Maheshwari | Updated:May 17, 2024, 01:58 PM IST

Summer Cooling Tips

Summer Cooling Tips: गर्मी में अपने घर को बिना एसी के ठंडा रखना है तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए.

Summer Tips: गर्मी का मौसम चल रहा है और पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. बढ़ते तापमान के साथ ही गर्मी भी अपने चरम पर है. ऐसे में शरीर को ठंडा रखना बहुत ही जरूरी है. गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह महंगा होता है और इससे पर्यावरण को भी नुकसान होता है. ऐसे में आप घर को ठंडा रखने (Cool Home In Summer) के लिए इन आसान तरीकों को अपना सकते हैं.

इन तरीकों से ठंडा रहेगा घर
- तेज धूप और गर्मी में घर को ठंडा रखने के लिए आपको पर्दे का इस्तेमाल करना चाहिए. घर की खिड़कियों पर गहरे रंग के पर्दे लगाने से धूप के असर को कम कर सकते हैं. यह धूप को घर में आने से रोकते हैं और घर भी ठंडा रहता है.

- ताजा हवा और ठंडक के लिए घर में आप पौधे भी लगा सकते हैं. पौधे न सिर्फ हवा को साफ करते हैं बल्कि हवा में नमी को बनाए रखते हैं. इससे हवा ठंडी होती है. घर में पौधे लगाने से घर की सुंदरता भी बढ़ती है.


धूप से हुई टैनिंग को दूर करेगा चुकंदर से बना फेस मास्क, जानें बनाने और इस्तेमाल का तरीका


- घर की छत गर्म होने से भी तापमान बढ़ जाता है. शाम के समय आप घर की छत पर पानी का छिड़काव करें. ऐसा करने से छत ठंडी होती है और घर का तापमान भी कम होता है.

- दिन में आपको धूप और गर्म हवा से बचने के लिए खिड़की को बंद रखना चाहिए. शाम के समय ठंडी हवा चलने पर घर की खिड़कियों को खोल दें. रात को ठंडक के लिए भी आप खिड़कियां खोलकर रख सकते हैं.

- घर को ठंडा रखने के लिए आप सीलिंग फैन के साथ ही टेबल फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ठंडक के लिए टेबल फैन के आगे बर्फ के टूकड़ों को रख दें. आप इन टिप्स को फॉलो कर घर का बिना एसी के ठंडा रख सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Summer Tips Cool Home In Summer Natural Cooling Methods Lifestyle