Health Alert: बेतहाशा थकान-मांसपेशियों में दर्द के साथ फूल रही सांस? तो समझ लें इस बीमारी के हैं शिकार

ऋतु सिंह | Updated:Mar 22, 2023, 09:50 AM IST

feeling tired very quickly

क्या आप कुछ दिनों या लंबे समय से बेवजह ही थकान-कमजोरी या मांसपेशियों में दर्द के साथ सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही तो इस नजरअंदाज न करें.

डिएनए हिंदीः थकान और कमजोरी अगर किसी काम को करने से हो रही तो इसे नार्मल समझा जा सकता है, लेकिन अगर ये बिना कारण हो तो ये किसी न किसी बीमारी का संकेत होता है. कई बार शरीर में किसी विटामिन की कमी या अधिकता या किस हार्मोन्स के असंतुलित होने के कारण भी होता है. यहां आपको आज थायराइड हार्मोन की कमी के लक्षणों के बारे में बताएंगे.

थायराइड की समस्या काफी आम होती जा रही है. थायराइड हार्मोन में गड़बड़ी से दो समस्याए होती हैं-  हाईपोथायरोइडिज्म (Hypothyroidism) और हाइपरथायरोइंडिज्म (Hyperthyroidism). दोनों के लक्षण में भी थोड़ा बहुत अंतर होता है, लेकिन एक बड़ा अंतर वजन में होता है. तो चलिए जाने इस इन दोनों के लक्षण को जान लें.

हाइपोथायराइड के लक्षण (Hypothyroidism Symptoms)

हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण (Hyperthyroidism Symptoms)

थायराइड का इलाज क्या है?
थायराइड होने पर इसका कोई इलाज नहीं होता है, लेकिन इसे सही डाइट और वर्कआउट से कंट्रोल किया जा सकता है. जिन लोगों को थायराइड की समस्या है वह डॉक्टर की सलाह के बाद उचित डाइट लें. बाहर मिलने वाले खाने को जितना हो सके उतना परहेज करें. बाहर मिलने वाले पैक्ड फूड में तरह-तरह के प्रीजरवेटिव मिले होते हैं. जो आपके थायराइड की समस्या को बिगाड़ सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Thyroid weight gain fatigue Joint pain imbalanced hormones