दिल्ली के इन 5 Tourist Places को देश-विदेश से घूमने आते हैं लोग, आप भी जरूर करें विजिट

Aman Maheshwari | Updated:Feb 21, 2024, 02:53 PM IST

Delhi Tourist Places

Delhi Tourist Places: दिल्ली के इन 5 जगहों को देश-विदेश में खूब पसंद किया जाता है. यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

Tourist Places In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली घूमने के शौकीनों के लिए बहुत ही अच्छी जगह है. राजधानी दिल्ली में कई सारी ऐसी जगह (Delhi Tourist Places) हैं जहां पर देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां ऐसी 5 जगहें भी हैं जो सिर्फ देश में के लोगों के बीच ही नहीं विदेशियों में भी फेमस हैं. दिल्ली के इन 5 ऐसे पर्यटन स्थलों (Top 5 Tourist Places In Delhi) पर विदेशी लोग अक्सर विदेशी लोग घूमते मिलते हैं. यहां पर पूरे साल भीड़ लगी रहती है. चलिए आपको इन जगहों के बारे में बताते हैं.

विदेशियों को खूब पसंद हैं दिल्ली के ये टूरिस्ट प्लेस (Most Visited Places In Delhi By Foreign Tourists)
लाल किला (Red Fort)

दिल्ली में मौजूद लाल किला मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था. लाल किले का निर्माण साल 1638 से लेकर 1648 के बीच हुआ था. लाल किला में पारंपरिक हस्तशिल्प का संग्रह है. लाल किला पूरी तरह से लाल पत्थरों से बना हुआ है. इसी वजह से स्मारक का नाम लाल किला पड़ा.

कुतुब मीनार (Qutub Minar)
दिल्ली की 73 मीटर ऊंची कुतुब मीनार यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है. भारतीय कला हस्तशिल्प को देखने के लिए यहां पर जा सकते हैं. कुतुब मीनार विजिट करने के लिए देश-विदेश से बहुत से पर्यटक आते हैं.


एक एग्जाम डिसाइड नहीं करता फ्यूचर, सचिन से लेकर जुकरबर्ग तक ने यूं ही नहीं बनाई अपनी अलग पहचान


इंडिया गेट (India Gate)
देश के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक इंडिया गेट को घूमने के लिए हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. इंडिया गेट का निर्माण 1931 से 1933 के बीच कराया गया था. यह करीब 42 मीटर ऊंचा है

लोटस टेम्पल (Lotus Temple)
लोटस टेम्पल यानी कमल मंदिर संगमरमर की 27 पंखुडियों से बना हुआ है. कमल मंदिर का निर्माण 1986 में कराया गया था. कमल मंदिर के चारों तरफ हरियाली है. इस मंदिर में किसी भी भगवान की तस्वीर नहीं है. यहां शांत वातावरण में ध्यान कर सकते हैं. 

अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Mandir)
स्वामीनारायण मंदिर अक्षरधाम में घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस मंदिर का उद्घाटन 6 नवंबर 2005 को किया गया था. अक्षरधाम मंदिर में बोट राइड, लाइट शो, थियेटर और कई प्रोग्राम का आनंद ले सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Tourist Places In Delhi Tourist Places Delhi Tourist Places 5 Tourist Places In Delhi Travel Lifestyle