Babies Names: बेटे के लिए यहां से चुनें य‍ूनिक और ट्रेडिशनल नाम, बार-बार पुकारने का करेगा मन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 14, 2023, 08:21 PM IST

बेटे के लिए यहां से चुनें य‍ूनिक और ट्रेडिशनल नाम, बार-बार पुकारने का करेगा मन

Babies Names: बेटे के लिए कोई नाम ढूंढ रहे हैं तो यहां पढ़ें कुछ ऐसे ट्रेडिशनल नामों की लिस्ट, जो टाइमलेस हैं और हमेशा लोगों को पसंद आते रहेंगे.

डीएनए हिंदी: घर में नन्हें मेहमान के आने से माता-पिता समेत परिवार के अन्य लोग भी खुशी से झूम उठते हैं. ऐसे में घर के सभी लोग सबसे पहले बच्चे के लिए कोई प्यारा और नाम ढूंढने लगते हैं. इसके लिए लोग ऐसे नामों की लिस्ट (Timeless Indian Baby Names) खोजना शुरू कर देते हैं जो यूनिक हो और वो अर्थपूर्ण हो. अगर आप भी अपने बेटे लिए ऐसा ही कोई नाम ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे नामों के बारे में बताने वाले हैं, जो ट्रेडिशनल (Traditional Baby Names) हैं और सुनने में हमेशा ही मॉडर्न और स्टाइलिश लगते हैं. 

देबाशीश : जो ईश्‍वर को समर्पित हो. 

ध्रुव : ध्रुव नाम का संबंध ब्रह्मा जी, भगवान विष्‍णु और भोलेनाथ से  है. 

कार्तिक : भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र का नाम कार्तिकेय था और उन्‍हीं के नाम से कार्तिक बना है. 

मृदुल : मृदुल नाम का मतलब सौम्‍य, शांत, नरम स्‍वभाव और शांतिप्रिय होता है. 

ओजस : जो ऊर्जा से भरा हो, जिसमें खूब एनर्जी हो, उसे ओजस कहा जाता है. 

पार्थ : पार्थ नाम का मतलब होता है, जो व्‍यक्‍ति कभी अपने लक्ष्‍य से न चूके. 

रेहान : खुशबू और सुगंधित को रेहान कहा जाता है. 

स्‍पर्श : यह एक ट्रेडिशनल नाम है, जिसका अर्थ छूना होता है. 

यश : ट्रेडिशनल नामों में यश नाम का मतलब होता है प्रसिद्धि, शोहरत, महिमा और प्र‍तिष्‍ठा. 

वीर : वीर नाम का अर्थ होता है बहादुर, साहसी और निडर. 

जीशान : इस नाम का मतलब मजबूत और शक्‍ति होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Latest Trending Baby Names Best Baby Names Most Popular Baby Names Timeless Traditional Baby Name unique baby name Baby Name With Meaning