April Travel Destinations: अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर, दिखेगा खूबसूरत नजारा

Written By Aman Maheshwari | Updated: Apr 04, 2024, 10:17 AM IST

Best Travel Destination

Best Destination To Visit In April: अप्रैल के महीने में घूमने के लिए इन जगहों का प्लान बना सकते हैं. यहां पर आप सस्ते में खूब एन्जॉय कर सकते हैं.

Places To Visit in April: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अप्रैल, मई और जून के महीने में लोग घूमना फिरना खूब पसंद करते हैं. खासकर लोग पहाड़ी इलाके की ओर अपना रुख करते हैं. यहां पर हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जो अप्रैल के महीने में घूमने के लिए बेस्ट हैं. अप्रैल में लॉन्ग वीकेंड पर आप यहां घूमने जा सकते हैं. आइये इन बेस्ट डेस्टिनेशन (Best Travel Destination) के बारे में बताते हैं.

अप्रैल में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगह
पचमढ़ी, मध्य प्रदेश

पहाड़ों पर घूमने के लिए आप मध्य प्रदेश भी जा सकते हैं. मध्य प्रदेश में पचमढ़ी एकमात्र हिल स्टेशन है. यहां सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित पचमढ़ी पर नजारा देखने लायक होता है. इस जगह आपको वाटरफॉल्स और गुफाएं भी हैं. आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.


 

बाल झड़ने से हैं परेशान तो ऐसे इस्तेमाल करें चावल का पानी, होंगे जड़ से मजबूत


मेघालय
भारत के पूर्वोत्तर में कई सारी घूमने की जगह हैं. यहां पर मेघालय भी एक बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन है. यह जगह नेचर लवर्स के लिए बहुत ही अच्छी है. यहां पर आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. अप्रैल में इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं.

ऊटी, तमिलनाडु
साउथ इंडिया के तमिलनाडु के ऊटी को आप घूमने के लिए जा सकते हैं. दोस्तों और परिवार के साथ यहां पर खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं. ऊटी में डोड्डाबेट्टा पीक और टाइगर हिल्स को जरूर देखें. यहां पर चाय के बागानों का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए भी यह एक बेस्ट डेस्टिनेशन है.

कश्मीर
कश्मीर को यू ही ‘धरती का स्वर्ग’ नहीं कहा जाता है. यह वास्तव में घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. सर्दियों में यहां पर बर्फ से ढकी पहाडियों का नजारा बेहद खूबसूरत होता है. कश्मीर में आप अप्रैल के महीने में घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां पर पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग घूम सकते हैं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.