डीएनए हिंदी: अगर आपके घर होलिका दहन या होली (Holi 2023) के दिन बेटे का जन्म हुआ है और आप उसके लिए कोई प्यारा, यूनिक व ट्रेंडी नाम ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नामों की लिस्ट लेकर आएं हैं (Baby Names With Meanings), जो भगवान कृष्ण के नाम से जुड़े हैं. होली के दिन जन्मे बच्चे का नाम आप नटखट नंद गोपाल भगवान कृष्ण के नाम पर रख सकते हैं. श्री कृष्ण का प्रेम, समर्पण और उनकी बुद्धिमत्ता सभी का ह्रदय मोह लेती है, ऐसे में अपने बेटे का नाम श्री कृष्ण के नाम पर रखने से बेहतर और क्या हो सकता है (Unique Baby Names). वैसे तो भगवान कृष्ण के कई नाम हैं जो हमेशा सुनने में आते हैं. जैसे मोहन, गोपाल, कृष्णा आदि, लेकिन ये नाम अब पुराने लगते हैं.
ऐसे में आज हम (Shri Krishna Unique Names) आपको कुछ ऐसे नामों के बारे में बताने वाले हैं जो काफी यूनिक हैं और सुनने में मॉर्डन लगते हैं, तो आइए देखते हैं भगवान श्री कृष्ण से जुड़े स्पेशल नामों की यह खास लिस्ट.
बेटे के लिए चुनें श्री कृष्ण के अनोखे नाम (Shri Krishna Unique Names For Baby Boy)
अमृत - यानी अमृत जैसे स्वरूप वाला.
अनादिह - जो सर्वप्रथम हैं यानी कृष्ण
अनिरुद्धा - जिसका अवरोध न किया जा सकता हो.
अव्युक्ता - इस नाम का अर्थ है माणभ की तरह स्पष्ट.
देवेश - ईश्वरों के भी ईश्वर यानी देवेश
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
जयंतह - सभी दुश्मनों को पराजित करने वाले.
केशव - इस नाम का अर्थ है काले और लंबे बालों वाले.
मदन - यानी प्रेम का प्रतीक.
मनोहर - बहुत ही सुंदर रूप-रंग वाले प्रभु यानी मनोहर
मयूर - यानी जिनके मुकुट पर मोरपंख हो.
निरंजन - इस नाम का अर्थ है सर्वोत्तम.
पुण्य - यानी निर्मल व्यक्तित्व वाला.
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
सर्वजन - इस नाम का अर्थ है सबकुछ जानने वाला.
सत्यव्त - श्रेष्ण व्यक्तित्व वाले देव यानी सत्यव्त
श्रेष्ठ - वह व्यक्ति जो सबसे महान हो.
श्रीकांत - अद्भुत सौंदर्य के स्वामी यानी श्रीकांत
सुमेध - जिसे सबसे ज्यादा ज्ञान हो यानी सर्वज्ञानी.
त्रिविक्रमा - इस नाम का अर्थ है तीनों लोकों के विजेता.
उपेन्द्र - यानी इन्द्र के भाई.
यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट
वर्धमानह - जिनका कोई आकार न हो यानी वर्धमानह
यदवेंद्रा - यादव वंश के मुखिया को यदवेंद्रा कहते हैं.
योगि - प्रमुख गुरू योगी कहलाते हैं.
द्रविण - जिसका कोई शत्रु ना हो.
माधव - यानी भाग्य के पति.
मोहनीष - देखने में बेहद आकर्षित करने वाला हो
सुरेशम - यानी सभी अर्धदेवों के देव.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.