Alcohol Consumption : 40 से कम उम्र में पीते हैं शराब तो है अधिक ख़तरा!

ऋतु सिंह | Updated:Jul 15, 2022, 08:46 AM IST

इस उम्र तक शराब करती है ज्‍यादा नुकसान

अगर आपकी उम्र 15 से 39 के बीच है तो आपको शराब (Alcohol) से ज्‍यादा नुकसान होगा. ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज की ओर से अल्कोहल के खतरे पर पहली बार भौगोलिक क्षेत्र (Geographic Region), उम्र (Age) और जेंडर (Gender) के आधार पर हुई रिसर्च में ये बात सामने आई है.

डीएनए हिंदी: मेडिकल जर्नल द लैंसेट मे पब्लिश रिपोर्ट बताती है क‍ि वृद्ध वयस्कों की तुलना में युवाओं का अल्कोहल लेना शारीर‍िक और मानसिक रूप से ज्‍यादा नुकसान पहुंचाता है.  रिसर्च यह भी बताती है कि किस उम्र में कितना अल्कोहल लेना सही होता है और कब कितनी पैग के बाद ये खतरे की ओर ले जाती है. 

य‍ह भी पढ़ें:  Angina Pain: सीने में दर्द कहीं एनजाइना की वजह तो नहीं, एसिडिटी से मिलता-जुलता है लक्षण

बता दें कि रिसर्च में 204 देशों में अल्कोहल के उपयोग का विश्लेषण किया और पाया गया कि 2020 में 1.34 बिलियन लोगों (1.03 बिलियन पुरुष और 0.312 बिलियन महिलाएं) ने अल्कोहल कि इतनी मात्रा ली जो उनके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद खतरनाक थी.

40 से नीचे वालों के लिए ज्यादा खतरा
रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि अगर 15 से 39 उम्र में अल्‍कोहल सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचाती है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये नुकसान हर भौगोलिक क्षेत्र में इस आयु उम्र के लिए बराबर रही थी. यही नहीं रिपोर्ट में पाया गया‍ कि असुरक्षित मात्रा में सबसे ज्‍यादा पुरुष ही अल्‍कोहल ले रहे थे और इनमें 59.1 प्रतिशत 15 से 39 उम्र के लोग थे, और इनमें से 76.7 प्रतिशत पुरुष थे.

य‍ह भी पढ़ें:  Causes of Uric Acid: डाइटिंग बना सकती है आर्थराइटिस का मरीज, फास्टिंग से बढ़ता है यूरिक एसिड

बेहिसाब पीते हैं कम उम्र वाले

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 15 से 39 उम्र के लोगों में 1.85 प्रतिशत महिलाओं और 25.7 प्रतिशत पुरुषों ने 2020 में असुरक्षित मात्रा में अल्कोहल लिया. यह 40 से 64 आयु वर्ग में 1.79 प्रतिशत महिलाओं और 23 प्रतिशत पुरुषों से कम था, जिन्होंने असुरक्षित मात्रा में अल्कोहल लिया.

जानिए कितनी पैग लेना सुरक्षित 
रिसर्च में बताया गया है कि 15 से 39 साल वालें के लिए 0.136 स्टैंडर्ड ड्रिंक्स प्रति दिन और  महिलाओं के लिए यह स्टैंडर्ड ड्रिंक्स 0.273 प्रति दिन है. वहीं , 40 से 64 आयु वर्ग के समूह वाले स्वस्थ लोगों के लिए प्रति दिन लगभग हाफ स्टैंडर्ड ड्रिंक्स (पुरुषों के लिए 0.527 और महिलाओं के लिए 0.562) से लेकर प्रति दिन लगभग दो स्टैंडर्ड ड्रिंक्स (पुरुषों के लिए 1.69 और महिलाओं के लिए 1.82) तक रिकमेंड किया गया है.


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

how many pegs of alcohol is safe harms of drinking alcohol