डीएनए हिंदी: बच्चों का नाम रखना आसान लगता है, लेकिन ये काम बहुत ही मुश्किल होता है. क्योंकि इस नाम से ही उनकी पहचान बनती है और नाम का असर बच्चे के व्यक्तिव पर भी पड़ता है. इसलिए हर कोई अपनी बेटी या बेटे का नाम बहुत ही सोच विचार कर रखता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी बेटी या बेटे के लिए कोई लेटेस्ट-आकर्षक और अलग नाम रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ आइडिया लेकर आएं हैं.
आप इन में से कोई भी नाम अपने बच्चे के लिए चुन कर अपनी इच्छा को पूरा कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ यूनिक नामों के बारे में...
अग्नायी
अग्नि
नीयति
अजीता
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
तर्श
रुद्र
अंगूरी
अंजी
शुभांकर
अक्षरा
प्रांजली
अक्सा
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
अक्सिती
कियारा
अतिकी
पुष्कर
राधा
अधिलक्ष्मी
अधिश्री
गौरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.