Babies Name: बेटे को दें शनि देव से जुड़े ये प्रभावशाली नाम, बच्चे को कभी नहीं लगेगी किसी की बुरी नजर 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 21, 2023, 08:26 PM IST

अपने बेटे के लिए चुनें शनि देव से जुड़े ये नाम, देखें लिस्ट

Shani Dev Names For Baby Boy: अगर आप अपने बेटे के लिए नाम खोज रहे हैं, तो शनि देव से जुड़े इन नामों के बारे में जरूर जान लें. ये नाम बहुत ही प्रभावशाली हैं..

डीएनए हिंदी: माता-पिता बनने और बच्चे के जन्म के साथ कई जिम्मेदारियां भी आती हैं. ऐसी ही एक जिम्मेदारी होती है बच्चे का नामकरण. क्योंकि बच्चे का नाम का असर उसके स्वभाव और व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. इसलिए हिंदू धर्म में नामकरण के लिए (Shani Dev Baby Boys Names) बाकायदा आयोजन किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी पहली बार माता-पिता बने हैं, वो भी बेबी बेटे (Hindu Baby Boys Names) के और अपने बेटे के लिए कोई प्यार नाम ढूढं रहे हैं, तो आज हम आपके लिए शनि देव से जुड़े कुछ नामों की लिस्ट लेकर आएं हैं. ये खास और नाम आप अपने बच्चे के लिए भी चुन सकते हैं...

धीर: शनि देव को धीर नाम पर आप अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं. 

भानु: शनि देव के भानु नाम का मतलब शानदार, गुणी, सुंदर, शासक. 

भव्य: जो देखने में भारी और सुंदर, शानदार या मंगलसूचक हो. 

यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट 

सर्वेश: शनि देव का एक नाम सर्वेश भी है, जिसे आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.

महेश: शनि देव के महेश नाम पर आप अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं

पावन: पवित्र करनेवाला. 

इसके अलावा चुन सकते हैं ये खास नाम

शरण्य: शरण देने वाला 

वरेण्य: सबसे उत्कृष्ट

यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही

नीलाम्बर: नीला परिधान, या नीले शरीर वाला

सौम्य: नरम स्वभाव

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Baby Names With Meanings Unique Baby Names Shani Dev Unique Names Baby Names Inspired By Shani Dev Shani Dev Baby Boy Names