डीएनए हिंदी: घर में बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता समेत परिवार के बाकी सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. ऐसे में लोग घर में आए नन्हें मेहमान के स्वागत में लग जाते हैं. साथ ही अपने बेटे या बेटी के लिए नाम सोचना भी शुरू कर देते हैं. बता दें कि सनातन धर्म में ज्यादातर लोग अपने बेटे या बेटी का नाम देवी और देवताओं से जुड़े हुए रखते हैं. हालांकि आजकल लोग अपने बेटे या बेटी को मॉर्डन यूनिक नाम देना पसंद करते हैं. लेकिन, आज हम आपको भगवान श्री कृष्ण (Baby Name Inspired By Lord Krishna) से जुड़े कुछ ऐसे नाम बता रहे हैं, जो यूनिक हैं और मॉर्डन भी. इतना ही नहीं, ये नाम आज भी लोगों को खूब पसंद आते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बेटे को भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ नाम देना चाहते हैं तो इन खास (Baby Boy Names) नामों को चुन सकते हैं. आइए जानते हैं भगवान श्री कृष्ण से प्रेरित बच्चों के इन सुंदर नामों के बारे में.
अपने लाडले को दें श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम
- कान्हा
- गोविंद
- नारायण
- निलेश
- गोपाल
- वासुदेव
- अच्युत
- श्रीधर
- रविलोचन
- मधुसूदन
- माधव
- आरिव
यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट
- दारुक
- गोपेश
- ज्योतिरात्य
- दामोदर
- ज्योतिरादित्य
- पार्थ
- सारथी
- रसद
- मुरारी
- केशव
- दामोदर
- मुकुंद
- ईशान
- गोपेश
- गिरिवर
- बृज
- पद्मनाभ
- निरंजन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.