आजकल ज्यादातर पेरेंट्स बच्चे का नाम उसके दुनिया में आने से पहले खोजने लगते हैं. हमारे देश में धर्म में नाम को अलग-अलग तरीके से रखने के नियम है. हिंदू धर्म में राशि के अनुसार और पहले अक्षर को ध्यान में रखकर नाम रखा जाता है. ऐसे में माता-पिता की कोशिश रहती है कि उनके बच्चे का नाम अलग, अच्छा और अर्थपूर्ण हो यानी जिसका कोई अर्थ हो. अगर आप अपनी बेटी के लिए G से कोई नाम खोज रहे हैं, तो ये खास लिस्ट जरूर देखें. ये नाम आपको खूब पसंद आएंगे और ये नाम अर्थपूर्ण भी हैं, तो आइए जानते हैं इन खास नामों के बारे में...
G से बेटी का नाम
गायत्री- देवी सरस्वती का एक नाम
गौतमी- गोदावरी नदी से जुड़ा नाम
गीतांजलि- गीतों से जुड़ा नाम
गीशु- चमक या शाइन
गिरिशा- पहाड़ों से जुड़ा नाम
यह भी पढे़ं: अपने बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं 'B' से कोई यूनिक और ट्रेंड्री नाम, तो यहां देखें लिस्ट
गिरिका- पर्वत का शिखर या माउंटेन पीक
गहना- आभूषण का नाम
गीटिशा- गीत के सात संगीत
गीतिका- एक छोटा सा गाना या गीत
गीताश्री- भगवद गीता
गीता- भगवत गीता को दर्शाने वाला नाम
गौरिका- सुंदर या मेला
गौरवी- प्राइड
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
गत्रिका- गाने या गीत से जुड़ा नाम
गति- चाल, कामयाबी या सफलता
गर्विता- गौरव या अभिमान
गरिमा- कौशल, शक्ति या सम्मान
गणिका- चमेली के फूल, फ्लावर या चेतन
गिताली- संगीत को चाहने वाला
गुणनिका- माला या एकता को दर्शाने वाला
गार्गी- जो व्यक्ति में सोचने के लिए प्रेरित करती है
ग्रीवा- जिसकी आवाज बहुत अच्छी हो
गंगोत्री- भारत में पवित्र
गर्वी- गौरव
गन्निका- गुणों को दर्शाने वाला एक नाम
गणीष्का- मां पार्वती का नाम
गम्या- सुंदर या भाग्य
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.