Babies Name: बेटे-बेटी के लिए चुने रामायण से लिए गए ये यूनिक नाम, बनी रहेगी प्रभु राम की कृपा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 09, 2023, 03:58 PM IST

बेटे या बेटी के लिए चुने रामायण से लिए गए ये यूनिक नाम

Baby Name From Ramayana: अगर आप अपने बेटे या बेटी के लिए कोई यूनिक नाम खोज रहे हैं, तो यहां देखें यूनिक नामों की ये खास लिस्ट..

डीएनए हिंदी: पेरेंट्स बच्चे के जन्म से पहले ही उनके लिए प्यारा और यूनिक नाम खोजना शुरू कर देते हैं और( Vedic Names For Baby Boy And Girl) बेबी के जन्म के बाद तक यह खोज जारी रहती है. ऐसे में पेरेंट्स इसके लिए  करीबियों से मदद लेते हैं या फिर गूगल करते हैं. अगर आप भी अपने बेटे या बेटी के लिए रामायण से लिए गए नाम खोज रहे हैं, (Trendy Baby Name From Ramayana) तो आप यहां दिए गए लिस्ट को एक बार जरूर देखें. यहां आप ऐसे कई अक्षर के हिसाब से अपने बेटे या बेटी का नाम चुन सकत हैं, आइए जानते हैं  इन खूबसूरत नामों के बारे में. ये नाम बहुत ही यूनिक और प्यारे हैं और आपके बच्चों पर ये नाम खूब जचेंगे.

रामायण में लड़कों के नाम

अगस्‍त्‍य- एक महान ऋषि का नाम

भरत- भगवान राम के छोटे भाई 

केयुर- बाजूबंद, रामायण काल में इस आभूषण को बहुत पहना जाता था.

लव और कुश- अगर जुड़वा बच्‍चे हुए हैं, तो आप उन्‍हें लव और कुश नाम दे सकते हैं.

सागर- आप अपने बेटे को सागर नाम दे सकते हैं. 

शत्रुघ्‍न- भगवान राम के एक भाई का नाम

वियज - योद्धा की जीत

यह भी पढे़ं: अपने नन्हें बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं कोई मॉडर्न, ट्रेंडी और मीनिंगफुल नाम तो ये देखें लिस्ट

इसके अलावा चुन सकते हैं ये नाम

यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट

इसके अलावा प्रणाली, अवनि, अरहा, आरोही, ईशा, इप्सिता, इशिका, कैकशी, जानकी, काव्या, महिमा, मांडवी, फाल्गुनी, राशि, रूमा, संभाविता, सृष्टितारा, वैदेही, त्रिशिरा, मृगांका, मयूरी इत्यादि नाम बेटियों के लिए चुन सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Baby Name From Ramayana Vedic Babies Names Vedic Names For Baby unique baby name Best Baby Names Baby Name With Meaning Trendy Baby Name From Ramayana