डीएनए हिंदी: M Letter Hindu Baby Girls Or Boy Latest Trending Names- घर में नन्हें मेहमान के आते ही माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य बच्चों के लिए यूनिक (Unique Baby Names) और मीनिंगफुल नाम ढूंढने लगते हैं. क्योंकि, बच्चों का जो भी नाम रखा जाता है उसका सीधा असर बच्चों के व्यक्तित्व पर पड़ता है. ऐसे में बच्चों के लिए अच्छा नाम ढूंढना बेहद जरूरी हो जाता है (Baby Names With Meanings). सनातन धर्म में बच्चे के जन्म के बाद जन्मतिथि, समय और नक्षत्र को देख कर ज्योतिष बच्चे के नाम का पहला अक्षर बताते हैं. जिसके आधार पर बच्चे का नाम चुना जाता है. ऐसे में अगर आपके बच्चे का नाम अंग्रेजी के 'M' (M Letter Baby Name) अक्षर से निकला है, तो आप अपने बच्चे को इन बेहतरीन नामों में से कोई एक नाम दे सकते हैं..
M से शुरू होने वाले बेबी गर्ल्स और बॉय के यूनिक नाम (Unique Modern Trendy Names Of Baby)
मंथन : इस नाम का अर्थ होता है विचार विमर्श. ये नाम बेहद ही यूनिक और मीनिंगफुल है. इसकी वजह से बच्चे की लाइफ बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ती है.
मक्षिता : इस नाम का मतलब शहद होता है. यह एक हिंदू नाम है जिसे आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं.
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
मनु : मनु का अर्थ होता है बुद्धिमान या दिमाग से तेज. इस नाम के बच्चे दिमाग से बहुत ही तेज होते हैं.
मोहक : मोहक नाम का अर्थ होता है सुंदर और आकर्षक. इस नाम के बच्चे का व्यवहार बड़ा ही मोहक होता है.
मधुलिका : इस नाम का अर्थ होता है शहद. इस नाम की लड़कियों का व्यवहार भी शहद की तरह मीठा होता है और इसी व्यहवार की वजह से ये लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
इसके अलावा M से शुरू होने वाले ये नाम भी हैं बेहद खास
मान्या, मांडवी, मेघना, मेघा, मिशिका, मिर्दुल, माधवी माधवकृष्णन, माधव, माही, मालव, मालिन, माधवन, महेश, माघ, मान, मनराज, मानी, मानेश, मांधाता, मानवेंद्र, मानस, मानववीर, मारन, मान्यश्री, मार्तंड, मावलन, माया, मदनगोपाल, मदनपाल, मदन, मचावरम, मदनमोहन, मदेश, मादेरू, माधव, माधवन, माधवदास, मधुचंदा, मधुक, मधुकांत, मधुकर, मधुमय, मधुर, मधुप, मधुसूदन, मदुर, मगध, मगन, मागेश.
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.