White Hair Remedy: इस एक हरे पत्ते के पाउडर से सफेद बाल होंगे काले, जानिए मेहंदी के साथ इसे लगाने का सही तरीका

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 04, 2023, 11:01 AM IST

इस एक हरे पत्ते के पाउडर से सफेद बाल होंगे काले, जानिए लगाने का सही तरीका

Indigo Powder For White Hair: अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को काला करना चाहते हैं, तो आप इंडिगों पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां जानिए लगाने का सही तरीका. 

डीएनए हिंदीः बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद (White Hair) होना आम है, क्योंकि  उम्र बढ़ने के साथ बालों में मेलेनिंन का उत्पादन कम होने लगता है, जिसकी वजह (White Hair Dye) से बाल तेजी से सफेद होने लगते हैं. लेकिन कई बार सफेद बाल सिर्फ उम्र बढ़ने पर ही नहीं होते, बल्कि कम उम्र में भी लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं. ऐसे में सफेद बालों को कलर करने के लिए लोग केमिकलयुक्त डाई का इस्तेमाल करते हैं, जो काफी नुकसानदेह (Indigo Powder For White Hair) साबित होता है. दरअसल ग्रे हेयर को कवर करने के लिए बार-बार कलर डाई का इस्तेमाल आंखों, स्किन और बालों को नुकसान पहुंचाता है. 

ऐसे में अगर आप भी कैमिकल बेस कलर का इस्तेमाल करते हैं तो (White Hair Home Solutions) बाल काले करने के लिए ये नेचुरल तरीका जरूर अपनाएं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में.

बालों को काला करने के लिए इंडिगों पाउडर है बेस्ट (Indigo Powder For White Hair)

सफेद बालों को काला करने के लिए इंडिगो पाउडर बेस्ट ऑप्शन है. यह खास पाउडर नील के पौधे की पत्तियों को पीसकर तैयार किया जाता है. हरे रंग के इस पाउडर से बाल डार्क ब्राउन रंग के हो जाते हैं और इसका बालों पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. 

यह भी पढ़ें:  Quick White Hair Remedy: सफेद बाल एक दिन में होंगे Black, होममेड हेयर कलर और ऑयल बनाने की ये रही आसान Recipe

इंडिगो पाउडर से इस तरह करें सफेद बालों को काला (How To Color Hair With Indigo Powder)

अगर आपके बालों का रंग काला है और आप ग्रे हेयर कलर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सीधे इंडिगो पाउडर बालों पर लगा सकते हैं. इसमें आपको कोई अन्य चीज मिलाने की जरूरत नहीं है. बालों को कलर करने के लिए अपने बालों की लंबाई के हिसाब से एक कांच की कटोरी में इंडिगो पाउडर लें और थोड़ा सा हल्का गर्म पानी कर उसमें इंडिगों पाउडर मिला दें. जब गर्म पानी में यह पाउडर अच्छे से मिक्स हो जाए. तब इस पेस्ट को 15 मिनट तक रख दीजिए और उसके बाद ग्रे हेयर पर इस्तेमाल कीजिए. इसके बाद इसे कम से कम 1 घंटे तक लगाए रखें.

यह भी पढ़ें:  White Hair को देना है Blackish-Brown रंग? मेहंदी में मिलाएं ये 3 पाउडर, एक घंटें में मिलेगा Permanent Colour

लगाने के बाद बालों को ठंडे पानी से धोकर पेस्ट को अच्छे से वॉश कर लें. लेकिन ध्यान रखें कि बालों को तौलिए से सुखाते समय बहुत रगड़कर ना पोंछे बल्कि तौलिए से दबाकर पानी सोख लें और फिर बाल सूखने दें. 

मेहंदी के साथ मिलाकर कर सकते हैं इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल (Indigo Powder With Henna)

वहीं अगर आपके बालों का रंग ब्राउन है तो आप मेहंदी में इंडिगो पाउडर मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए मेहंदी के साथ इंडिगो पाउडर लगाने के लिए जितनी मेहंदी लें उसमें उसका आधा हिस्सा इंडिगो पाउडर मिलाएं.

यह भी पढ़ें:  White Hair Remedy: सफेद होते बालों पर ब्रेक लगा देंगी ये 3 चीजें, बिना खर्च Black होंगे Hair

इसके लिए मेहंदी और इंडिगो पाउडर को हल्के गर्म पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इस पाउडर को कम से कम 15-20 मिनट के लिए रख दें. इसके बाद बालों में अच्छी तरह से लगाएं और एक घंटा बालों पर लगाकर बालों को साफ पानी से वॉश करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

White Hair White Hair dye Indigo Powder For White Hair Natural Hair Color Indigo Powder With Henna White Hair Home Solutions