Walking Tips: हेल्दी और फिट रहने के लिए करें सुबह-शाम वॉक, साथ ही रखें इन बातों का ध्यान

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 28, 2024, 06:57 AM IST

Walking Mistakes

Walking Benefits: वॉक करना फिट और हेल्दी रहने के लिए अच्छा होता है. रोजाना चलने से तनाव को कम करने और एनर्जी लेवल को बढ़ाने में मदद मिलती है.

Walking Mistakes to Avoid: सेहत के लिए एक्सरसाइज के साथ ही वॉकिंग करना भी अच्छा होता है. सुबह शाम टहलने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं. लेकिन आपको चलने के दौरान कोई भी गलती करने से बचना चाहिए. अगर आप वॉक के दौरान इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो सेहत को फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है. चलिए वॉक के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में आपको बताते हैं.

वॉक करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- आपको वॉक करते समय हाथों को स्विंग करना चाहिए. इससे पूरी बॉडी एक्टिव रहती है. हाथों को स्विंग करने से चलने की क्षमता भी बढ़ती है.
- सही फुटवियर पहनना वॉक के लिए जरूरी होता है. अगर आप सही फुटवियर नहीं पहनते हैं तो चलने में परेशानी हो सकती है. पैरों में छाले भी पढ़ सकते हैं.


बालों की समस्याओं का रामबाण इलाज है ये काले बीज, जानें कैसे करें इस्तेमाल


- टहलने की शुरुआत करने से पहले हल्का सा वार्म-अप करना चाहिए. ब्रिस्क वॉक करने से पहले वार्म-अप करना बहुत ही जरूरी होता है.
- ब्रिस्क वॉकिंग करने के तुरंत बाद भी एकदम से शरीर को आराम नहीं देना चाहिए. आपको धीरे-धीरे स्पीड कम कर हल्की एक्सरसाइज के साथ रिलैक्स होना चाहिए.

- चलने के दौरान पसीना आने से बॉडी डिहाइड्रेट हो सकती है. ऐसे में अगर आप सुबह-शाम टहलते हैं तो पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं. शरीर में पानी की कमी होने से थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है.
- वॉक के दौरान हमेशा सामने की ओर देखना चाहिए. नीचे देखकर चलने से बचना चाहिए. खासकर चलने के दौरान फोन चलाने से बचें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.