Monkeypox Symptoms: सामान्य सर्दी-बुखार हो सकता है मंकीपॉक्स, इन लक्षणों पर रखें पैनी नजर

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 17, 2024, 10:24 AM IST

Mpox Symptoms

Monkeypox Virus: बदलते मौसम में सर्दी, खांसी और बुखार होना आम बात हैं लेकिन आप जिसे सामान्य समझकर इग्नोर कर रहे हैं वह मंकीपॉक्स भी हो सकता है.

Mpox Symptoms: मंकीपॉक्स के कई संकेत बहुत मामूली हैं. ऐसे में इन्हें आम समस्या समझकर इग्नोर न करें. सर्दी-बुखार और खांसी को बदलते मौसम का असर समझ रहे हैं तो इन लक्षणों की पहचान कर लें. यह लक्षण मंकीपॉक्स से ग्रस्त लोगों में नजर आते हैं. इन्हें पहचान कर आप मंकीपॉक्स से बचाव कर सकते हैं. चलिए आपको मंकीपॉक्स के इन लक्षणों के बारे में बताते हैं.

मंकीपॉक्स के इन लक्षण
बुखार और सिरदर्द

सिरदर्द और शरीर में दर्द बने रहना मंकीपॉक्स का एक लक्षण है. अगर आपको बुखार के साख सिरदर्द की शिकायत है तो डॉक्टर से चेकअप कराएं.

खांसी और सांस में तकलीफ

खांसी और सांस संबंधी समस्याएं भी मंकीपॉक्स के कारण हो सकती हैं. अगर आपको ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो सावधान हो जाएं. सांस लेने में तकलीफ होना आपको परेशान कर सकता है.


बढ़ती उम्र में छोटा न रह जाए आपका बच्चा, Height Gain के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स


मसल्स पेन और थकान

बुखार के कारण मसल्स में बहुत दर्द रहना और थका हुआ महसूस करना भी इसका एक लक्षण होता है. एमपॉक्स वायरस से संक्रमित मरीज को मांसपेशियों में दर्द रहता है.

त्वचा पर छाले और घाव

मंकीपॉक्स में शरीर पर चेचक जैसे दाने हो जाते हैं. आपको त्वचा पर घाव और मवाद से भरे छाले की समस्या हो सकती है. यह शुरुआत में छोटे होते हैं फिर बड़े हो जाते हैं. इसके साथ ही गर्दन, कमर और बगल में लिम्फ नोड्स की सूजन भी इसका एक लक्षण है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.