डीएनए हिंदीः अक्सर लोग बढ़ते वजन और मोटे पेट की वजह से परेशान (Weight Loss) हो जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि वजन बढ़ने के पीछे सुबह का डेली रूटीन (Weight Loss Tips) होता है. कई लोग वर्कआउट के साथ दिन की शुरुआत करते हैं तो कई लोग सुबह उठते ही खाने-पीने की शुरुआत कर देते हैं. अगर आपके पेट पर भी चर्बी जमा (Weight Loss Tips For Belly Fat) हो गई है तो आपको वजन कम करने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव करने के साथ ही इन मार्निंग टिप्स (Weight Loss Tips) को अपनाना चाहिए. यह तेजी से आपका वजन कम करने में मदद करेंगे.
वजन कम करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Weight Loss Tips For Belly Fat)
सुबह जल्दी उठें
वजन कम करना चाहते हैं तो आपको रोज सुबह जल्दी उठना चाहिए. आपको अपनी नींद को कम नहीं करना है. वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी है की पूरी नींद लें. आपको रात को अच्छी नींद लेने के बाद सुबह मार्निंग रूटीन को फॉलो करना चाहिए.
धूप में बैठें
विटामिन डी हड्डियों के साथ ही वजन कम करने के लिए भी बहुत ही जरूरी होता है. इसके लिए आपको हल्की धूप सेकनी चाहिए. जल्दी उठने के बाद सुबह हल्की धूप में बैठना चाहिए.
Herbs For Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए संजीवनी है ये बेल, खाते ही कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर, मिलेंगे और भी फायदे
सुबह करें वर्कआउट
सुबह के समय एक्सरसाइज और वर्कआउट करने से वजन कम करने में मदद मिलती है. ऐसा करने से वजन तेजी से कम होता है. सुबह जल्दी उठने के बाद आपको रोज एक्सरसाइज करनी चाहिए इससे आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
तनाम को करें दूर
व्यक्ति के तनाव में होने पर शरीर कोर्टिसोल रिलीज करता है जिससे वजन बढ़ता है ऐसे में आपको वजन बढ़ने से रोकने और कम करने के लिए तनाव मु्क्त रहना चाहिए.
प्रोटीन का करें सेवन
लोग अक्सर वजन कम करने के लिए खाना कम कर देते हैं. हालांकि आपको अपना नाश्ता नहीं छोड़ना है. आपको सुबह नाश्ते में प्रोटीन डाइट लेनी चाहिए यह भूख को कम कर वजन कम करने में काम आता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.