Weight Loss Diet: थुलथुले पेट की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा, डाइट में शामिल करें ये 5 नट बटर, तेजी से कम होगा वजन

Aman Maheshwari | Updated:Jun 09, 2023, 06:58 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Weight Loss Diet: वेट लॉस करने के लिए आप बटर की जगह डाइट में इन नट बटर को शामिल कर सकते हैं.

डीएनए हिंदीः आजकल लोग सेहत को लेकर बहुत ही ज्यादा फिक्रमंद रहते हैं. वजन बढ़ जाने पर इसे कम (Weight Loss Diet) करने के लिए लोग एक्सरसाइज से लेकर डाइट तक को अपनाते हैं. हालांकि कई बार इन सब के बाद भी अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते हैं. लोग वजन कम (Weight Loss Diet) करने के लिए सबसे पहले अपनी डाइट से बटर को बाहर कर देते हैं. बटर में हाई कैलोरी होती है जो वजन बढ़ाने का काम करता है ऐसे में वेट लॉस के लिए बटर (Nut Butters) की जगह आप डाइट में इन नट बटर (Nut Butters) को शामिल कर सकते हैं. यह आपको वेट लॉस (Weight Loss Diet) करने में मदद करेंगे.

वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये नट बटर (Weight Loss Diet)
पीनट बटर (Peenut Butter For Weight Loss)

वजन कम करने के लिए पीनट बटर को अच्छा माना जाता है. हेल्दी फैट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर पीनट बटर खाने से भूख कम हो जाती है. जिस कारण कम भोजन खाने से वजन कम होता है.

काजू बटर (Cashew Butter For Weight Loss)
काजू बटर खाने से भूख कम होती है. ऐसे में यह वेट लॉस के लिए बेस्ट है. काजू बटर में हेल्दी फैट, प्रोटीन और डाइटरी फाइबर मौजूद होता है. इसमें मैग्नीशियम, जिंक, अच्छी मात्रा में विटामिन और खनिज होते हैं यह सभी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं.

यह भी पढ़ें - Tea Leaves Purity Check: कहीं आप तो नहीं पी रहे मिलावटी चायपत्ती, घर पर ही कर सकते हैं इसकी शुद्धता की जांच

वॉलनट बटर (Walnut Butter For Weight Loss)
अखरोट का बटर खाने से वजन कम होता है और कई और भी फायदे मिलते हैं. यह ब्रेन और हार्ट हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है. वॉलनट बटर में मौजूद प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भूख को कंट्रोल करते हैं और इनमें पोषक तत्व भी होते हैं जो आपकी सेहत को अच्छा रखते हैं.

तिल के बीज का बटर (Sesame Seed Butter For Weight Loss)
तिल के बीज से बने बटर का सेवन आपके पेट को भरा हुआ महसूस कराता है ऐसे में कम भोजन करने की वजह से वजन कम होता है. इसे खाने से आपको एनर्जी भी मिलती है.

आलमंड बटर (Almond Butter For Weight Loss)
आलमंड बटर का कम मात्रा में सेवन करना वजन कम करने में मददगार साबित होता है. बादाम के बटर का सेवन करने से वजन आसानी से कम होता है. यह बटर हेल्दी फैट, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है. इसका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

weight loss diet weight loss tips weight loss Benefits of weight loss