Weight Loss Tips: गर्मियों में वजन कम करने के लिए पिएं ये 3 सूप, मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 23, 2023, 04:57 PM IST

आज के समय में मोटापा बड़ी समस्या बन गया है. इसके बढ़ते ही शरीर में कई बीमारियां पनपने लगती है. ऐसे एक्सट्रा चर्बी को हटाने और बढ़ते वजन को काबू में करने के लिए ये 3 सूप बेहद फायदेमंद हैं. 

डीएनए हिंदी: (Vegetable Soup For Weight Loss) सब्जियां शरीर में पोषक तत्वों की कमी पूरी कर स्वास्थ्य को सेहतमंद बनाएं रखने में अहम भूमिका निभाते है. यह बेहद लाभदायक होते हैं. ठीक इसी तरह सब्जियों का सूप हमारे पाचन तंत्र को सही रखने के साथ ही वजन कम करने में कारगार साबित होता है.
यह शरीर में जमी चर्बी को काटता है. अगर आप भी एक्स्ट्रा फैट से परेशान हैं तो इन सूप का सेवन कर कर सकते हैं.

वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें इन 3 सब्जियों का सूप

Heart Swelling Symptoms: दिल पर सूजन आते ही शरीर में दिख जाते हैं ये 7 लक्षण, अनदेखा करने पर जा सकती है जान

फूलगोभी का सूप 

फूलगोभी का सूप सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. इसे बनाना भी बेहद आसान है. इसके लिए सबेस पहले एक पैन में थोड़ा तेल डालकर उसमें कटी हुई फूल गोभी, प्याज, हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक डाल लें. इसे हल्का पकाकर दो कप पानी डाल लें. कुछ देर बाद इसे गैस से उतारकर मिक्सी में ब्लेंड कर लें. इसके बाद धनियां डालकर पी सकते हैं. 

Diabetes Control Diet: डायबिटीज से हैं परेशान तो हर दो घंटे में खाएं ये 4 सुपरफूड्स, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर

लौकी का सूप 

लौकी की सब्जी से लेकर जूस और मिठाई तक बनाई जाती है. इसका सूप भी फायदेमंद होने के साथ ही स्वादिष्ट भी लगता है. एक या दो नहीं यह दर्जनों पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इसका सूप पीने से ही ही कई गंभीर बीमारियां खत्म हो जाती है. यह पेट को ठंडा रखती है. साथ ही मेटाबॉलिज्म को तेज कर मोटापे को कम कर देती है. 

High Calcium Rich Foods: कैल्शियम से भरपूर हैं ये फल और सब्जियां, हड्डियों से लेकर मांसपेशियों तक में भर देंगी जान

चुकंदर का सूप 

चुकंदर कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियों में से एक है. इसे सलाद के से लेकर जूस के रूप में लिया जा सकता है. इसका सूप बनाना भी बेहद आसान है. इसे एक पैन में डालकर तेल, टमाटर और प्याज के साथ थोड़ा भुन लें. इसके लाल होने पर इसे एक कुकर में डालकर उबालें ओर इसमें दो कप पानी डाल लें. इसके बाद ठंडा होने के लिए रख दें. अब इसे थोड़ा ब्लेंड कर लें. इसके बाद स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालकर पी लें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

weight loss tips Vegetable Soups For Weight Loss