बालों को कलर कराने का है प्लान, तो पहले जान लें इससे होने वाले गंभीर नुकसान

Written By आदित्य कटारिया | Updated: Oct 15, 2024, 02:59 PM IST

Hair colour side effects
 

Hair colour side effects: अक्सर लोग अपने लुक में बदलाव लाने के लिए बालों को कलर करवाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेयर कलर आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है?

आजकल बालों को कराना फैशन का अहम हिस्सा बन गया है. लोग अपनी पर्सनालिटी को निखारने और नया लुक पाने के लिए बालों को कराना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों को रंगने से आपके बालों को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं? लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों को कलर करने से आपके बालों को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं? आइए जानते हैं कि हेयर कलरिंग से आपके बालों को कितना नुकसान हो सकता है?

हेयर कलर के नुकसान

  • हेयर कलर में मौजूद केमिकल बालों को रूखा और बेजान बना देते हैंय ये केमिकल बालों की नमी सोख लेते हैं, जिससे बाल बेजान और उलझे हुए हो जाते हैं.
  • बार-बार हेयर कलर करवाने से बाल जड़ों से कमजोर हो जाते हैं, जिससे बाल टूटने लगते हैं. हेयर कलर में मौजूद केमिकल बालों में मौजूद प्रोटीन को नुकसान पहुंचाते हैं, जो बालों को मजबूती प्रदान करते हैं.
  • कुछ लोगों को हेयर कलर से एलर्जी हो सकती है, जिससे सिर की त्वचा में जलन, खुजली और चकत्ते हो सकते हैं.
  • बालों को बार-बार कलर कराने से बालों का रंग जल्दी फीका पड़ जाता है और बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं.
  • कुछ अध्ययनों से पता चला है कि बार-बार हेयर कलर का इस्तेमाल करने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.
  • हेयर कलर में मौजूद केमिकल्स बालों को पतला कर सकते हैं और बालों की डेंसिटी कम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:शरद पूर्णिमा पर प्रियजनों को से भेजें शुभकामनाएं, बना रहेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद


हेयर कलर कराते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • हेयर कलर लगाने से पहले हमेशा पैच टेस्ट करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको हेयर कलर से एलर्जी है या नहीं. 
  • मेंहदी जैसे प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें. इनसे बालों को कम नुकसान पहुंचता है.
  • हमेशा अच्छी क्वालिटी के हेयर कलर का इस्तेमाल करें. सस्ते प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते है.
  • अगर आप पहली बार अपने बालों को कलर कर रहे हैं तो किसी अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट की मदद लें. वे आपको सही रंग चुनने में मदद कर सकते हैं.
  • धूप में बाहर जाते समय  टोपी या स्कार्फ जरूर पहनें. सूरज की यूवी किरणें बालों के रंग को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
  • कलर करने के बाद बालों को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप हेयर मास्क या कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • कलर किए हुए बालों को सीधा या कर्ल करने के लिए हीट टूल्स का इस्तेमाल करने से बचें. इससे बालों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.