Beige Flag In Relationship: ट्रेंड में है डेटिंग का नया टर्म 'बेज फ्लैग', जानिए रिलेशनशिप में क्या होता है इसका मतलब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 28, 2023, 05:09 PM IST

ट्रेंड में है डेटिंग का नया टर्म 'बेज फ्लैग', क्या है वायरल डेटिंग ट्रेंड

Beige Flag In Relationship: आजकल एक नया डेटिंग टर्म 'बेज फ्लैग' ट्रेंड में है, यहां जानिए रिलेशनशिप में क्या होता है इसका मतलब और क्यों बना हुआ है चर्चा का विषय...

डीएनए हिंदी: जमाना बदल रहा है, हर रोज कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता है. ये बदलाव सिर्फ टेक्नोलॉजी, लोगों की लाइफस्टाइल में ही नहीं बल्कि रिश्तों में भी देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं, शादी और डेटिंग को लेकर भी नए नए ट्रेंड आते रहते हैं. ऐसा ही एक नया डेटिंग टर्म आजकल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. ये डेटिंग टर्म ट्रेंड में है और खासतौर से नई जनरेशन को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. दरअसल हम बात कर रहे हैं 'बेज फ्लैग' की. इस डेटिंग टर्म को सिर्फ न्यू जनरेशन ही नहीं, बल्कि ओल्ड जनरेशन भी नोटिस करती है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

क्या है बेज फ्लैग?

असल मायने में बेज फ्लैग बहुत ही यूनिक कॉन्सेप्ट है और अगर आप सोच रहे हैं कि ये रेड और ग्रीन के बीच कहीं है, तो आप गलत हैं. इसका मतलब इससे बिल्कुल ही अलग है. बेज फ्लैग को समझना बहुत ही आसान है. बेज फ्लैग का सीधा सा मतलब है कि लोग किसी रिलेशनशिप में उतना एफर्ट नहीं डाल रहे हैं, जितना उन्हें देना चाहिए.

यह भी पढे़ं- Weekend Marriage: कपल्स के बीच बढ़ रहा है वीकेंड मैरिज का ट्रेंड, बनी रहती है रिश्तों में ताजगी, जानिए इसके 4 फायदे

बेज फ्लैग बोरिंग शख्स को दर्शाता है और बेज फ्लैग सामने वाले को ये दिखाता है कि वो कितना बोर शख्स है और अपने डेटिंग के दौरान उतना एफर्ट नहीं लगाना चाहता, जितना उसे लगाना चाहिए. 

'बेज फ्लैग' के हो सकते हैं कई लक्षण

ट्विटर पर कई यूजर्स अपने पार्टनर के 'बेज फ्लैग' लक्षणों के बारें में डीटेल से बता रहे हैं. जैसे कि क्या आप वीडियो गेम के लिए जुनूनी हैं? आप बेज हो. क्या आपको अनानस पिज्जा बहुत पसंद है? तो तुम वैसे भी बेज ही हो. इस तरह से लोग अब ट्विटर पर इसके कई लक्षण शेयर कर रहे हैं.

रिलेशनशिप हैं तो इन बेज फ्लैग्स का रखें ध्यान

हॉबीज

किसी भी डेटिंग साइट या एप पर किसी ने अपनी हॉबी में कॉफी पीना, सोना, नेटफ्लिक्स एंड चिल जैसी चीजें लिखी हैं, तो इसे उस व्यक्ति की लाइफ चॉइस कहा जाएगा हॉबी नहीं. वो दिनभर में क्या काम करते हैं, बस उसे ही लिस्ट कर दिया है. ऐसे में आप इसे बेज फ्लैग का एक उदाहरण मान सकते हैं. 

यह भी पढे़ं-  Hotels For Couples: देश के इन होटलों में नाबालिगों की है नो एंट्री, केवल कपल्स ठहर सकते हैं यहां

डेट प्लानिंग

कुछ नया करने की इच्छा नहीं है, पुरानी जगह पर ही जाने का मन है और हमेशा यही सोचना है कि एक अलग तरह की डेट प्लान करना आफत है, तो यह एक समय के बाद आपको भी थोड़ा अजीब लगने लगेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Beige Flag In Relationship Beige Flag Dating Term Dating Trend Best Relationship Tips