White Clothes Stain Remover: इन तरीकों से निकालें सफेद कपड़े का जिद्दी दाग, कपड़ों की चमक रहेगी बरकरार

Written By Aman Maheshwari | Updated: Nov 25, 2023, 04:14 PM IST

White clothes washing tips

White clothes washing tips: आज आपको ऐसे नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए सफेद कपड़े के जिद्दी दाग को आसानी से हटा सकते हैं.

डीएनए हिंदीः कपड़े धोना और उन पर से जिद्दी दाग हटाना बहुत ही मुश्किल काम है. वहीं अगर किसी सफेद कपड़े पर दाग लग (White clothes washing tips) जाए तो इसे साफ करना जंग लड़ने के बराबर होता है. हालांकि आज हम आपको ऐसे नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जिसके बाद आप सफेद कपड़े से जिद्दी दाग (Tips To clean white clothes) को हटाने के मुश्किल काम को आसानी से कर सकेंगे. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

सफेद कपड़ों से दाग हटाने के लिए आजमाएं ये तरीके (White Clothes Stain Remover Tips)
- सफेद कपड़ों को कितना भी संभाल कर रखो छोटा-मोटा दाग लग ही जाता है ऐसे में इन्हें निकालने के लिए आप ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- ब्लीचिंग पाउडर से सफेद कपड़ों पर लगा दाग हटा सकते हैं और इससे कपड़े के पीलेपन को भी दूर कर सकते हैं.

किडनी को डैमेज करते हैं ये 8 फूड्स, बना लें इनसे दूरी वरना खराब हो जाएगा बॉडी ब्लड फिल्टर

- इसक लिए एक ब्लाटी में डिटर्जेंट पाउडर घोलें और इसमें एक बड़ा चम्मच ब्लीचिंग पाउडर मिलाएं.
- अगर सफेद कपड़ा सूती है तो ब्लीचिंग पाउडर कम मात्रा में डालें. इस पानी में करीब 20 मिनट तक कपड़े को भीगा रहने दें. 
- ऐसा करने से कपड़ा साफ हो जाएगा दाग निकालने के लिए आप दाग को ब्लीचिंग पाउडर और ब्लीचिंग पाउडर को मिलाकर ब्रश से रगड़कर साफ करें.

- कास्टिक सोडा से भी कपड़े के सफेद दाग को हटा सकते हैं. यह कपड़े के पीलेपन को दूर करता है. इसके लिए किसी बर्तन में पानी गर्म करें और कपड़े को डुबाएं.
- पानी में कपड़े को पूरी तरह से डुबाने के बाद इसमें वॉशिंग पाउडर मिलाएं और अब करीब 2 चम्मच वॉशिंग पाउडर डालें. वॉशिंग पाउडर के इस्तेमाल से पहले हाथों पर दस्ताने पहन लें.
- कपड़ों को धोने से करीब 8 घंटे पहले इस पानी में भिगोए. इसके बाद कपड़ों को हाथ से या वॉशिंग मशीन से साफ करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.