White Hair 2 घंटे में इस Ayurvedic Paste से होंगे Brownish-Black, बिना Dye बाल काले करने का है ये जबरदस्त तरीका

Written By ऋतु सिंह | Updated: Feb 11, 2023, 12:45 PM IST

White Hair 2 घंटे में इस Ayurvedic Paste से होंगे Black

सफेद बालों को ब्लैकिश-ब्राउन कलर देने के लिए कलर लगाने से बचें, बल्कि घर में आप नेचुरल डाई खुद बनाकर इसे हेयर पर लगाएं, कैसे? चलिए जानें.

डीएनए हिंदीः बाल का सफेद (White Hair) होने की अब कोई उम्र नहीं है. सफेद बाल कम उम्र में भी आपको बूढ़ा बना रहे हैं तो केमिकल कलर (Chemical Hair Colour) की जगह आप नेचुरल चीजों से इसे रंग दें, ताकि बाल केमिकल्स से और सफेद होने से भी बचें और नए सफेद बाल निकलना भी बंद हो जाए, आप घर में कुछ आयुर्वेदिक हर्ब्स (Ayurvedic Herbs For Hair Dye) से आसानी से ब्लैकिश-ब्राउन कलर डाई(Blackish-Brown Hair Colour) बना सकते हैं. 

यहां आपको रतनजोत, जटामासी, विभितकी और मेहंदी से एक ऐसा नेचुरल हेयर डाई बताने जा रहे हैं जो मात्र 2 घंटें में आपके बालों को सफेद से ब्लैकिश-ब्राउन रंग दे सकता है. रतनजोत एक आयुर्वेदिक औषधीय जड़ी बूटी है, जिसे जेट्रोफा के नाम से जाना जाता है. रतनजोत में ऐसे कई गुण हैं, जो बहुत से रोगों को दूर करते है और इसे दवा के साथ खाने में भी रंग के लिए यूज किया जाता है. 

White Hair Remedy: इन नेचुरल चीजों से सफेद बाल होंगे Black, 50 साल की उम्र में भी नहीं पड़ेगी डाई की जरूरत

इसका रंग बहुत ही पक्का होता है इसलिए इसे बालों को कलर करना आसान हो जाता है और मेहंदी के साथ मिलकर ये बालों को ऑरेज कलर नहीं देता, बल्कि इससे बालों को बरगंडी रंग मिलता है. जो कि आजकर का फास्ट फैशन कलर माना गया है. जब रतनजोत और हिना के साथ अन्य जड़ी-बूटियां मिक्स होती हैं तो ये ब्राउनिश ब्लैक रंग बालों को देती हैं. यही नहीं, रतनजोत से कैसे हेयर कलर ऑयल बनाए, ये भी चलिए जानें. 

ऐसे बनाएं घर में सफेद बालों को कलर करने के लिए नेचुरल डाई- Natural dye to color white hair at home

रतनजोत, मेथी,आंवला, कलौंजी, नागरमोथा, मेहंदी, शिकाकाई, विभितकी और जटामासी सभी को 16 गुना पानी में कम से कम 36 घंटे तक भीगा देना है, ध्यान रहे ये सारी ही चीजें लोहे की कढ़ाही में ही भीगाना है. 36 घंटे बाद इस कढ़ाही को गैस पर चढ़ा दें और गाढ़ा पेस्ट होने तक पका लें. एक पेस्ट नुमा हो जाए तो इसे रूम टेंपरेचर पर आने दें और सुवह के समय बालों में इसे जड़ से लेकर बालों के एंड तक अच्छे से कवर कर लें. इसके बाद ठंड हो तो धूप में या गर्मी में छाएं में बैठकर करीब 2 घंटे तक लगा रहने दें. बाल के सूखने पर बिना शैपू के इसे केवल सादे पानी से धो लें. इस पेस्ट को हफ्ते में 3 बार लगाएं. इससे आपके बाल काले भी होंगे और स्केल्प की कई बीमारियां और कमियां भी दूर हो जाएंगी. 

White Hair Remedy: सफेद होते बालों पर ब्रेक लगा देंगी ये 3 चीजें, बिना खर्च Black होंगे Hair

रतनजोत से बना तेल भी लगाएं
रतनजोत को लोहे की कढाई में सरसों के तेल, तिल के तेल या जैतून के तेल में अच्छी तरह गर्म कर पका लें.अब तेल तो किसी बर्तन में अलग निकाल लें और थोड़ा ठंडा होने दें. इस तेल को बालों, स्कैल्प और जड़ों में अच्छी तरह लगाएं. इससे कुछ समय स्कैल्प की मालिश करें.इसे रातभर के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें और अगली सुबह किसी माइल्ड हर्बल शैंपू से धो लें. इससे भी बालों की सफेदी दूर होने लगेगी और बाल सफेद होना रुक जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.