Natural Hair Color: सफेद बाल घंटे भर में हमेशा के लिए होंगे काले, बस इन 2 हरी पत्तियों का पेस्ट लगा लें

Written By ऋतु सिंह | Updated: Feb 12, 2024, 09:46 AM IST

White Hair Remedy

सफेद बालों ने अगर आपकी सुंदरता पर बट्टा लगाना शुरू कर दिया है तो कैमिकल हेयर कलर नहीं, नेचुरल हेयर कलर लगाएं और इसे आप घर पर ही तैयार भी कर सकते हैं.

सफेद हुए बालों को परमानेंट काला करने के लिए अगर आप कैमिकल हेयर कलर या हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं तो रुकिए. आप घर बैठे अपने बालों के लिए खुद ही नेचुरल हेयर कलर बना सकते हैं. इतना ही नहीं ये हेयर कलर कैमिकल हेयर से कहीं ज्यादा लॉन्ग लास्टिंग होगा बल्कि इसे आपके बाल घने और मजबूत भी होंगे.

बालों की सफेदी हटाने के लिए अगर आप मेहंदी लगाते हैं और उसके ऑरेंज रंग से आपको दिक्कत होती है तो आपके लिए एक खास नुस्खा यहां बता रहे हैं. ये नुस्खा आपके मेंहदी वाले बाल को काला बना देगा वह भी केवल 1 घंटे के अंदर. तो देर किस बात की चलिए बालों को काला करने वाले हेयर कलर के बारे में जान लें.

टू स्टेप में बालों को काला करें

अगर आपको बाल ज्यादा ही सफेद हैं तो आपको 2 स्टेप में ये नेचुरल हेयर कलर लगाना होगा, लेकिन अगर बाल कम सफेद हैं तो आप इसे एक बार में ही काला बना सकते हैं;

कैसे बनाएं नेचुरल हेयर कलर डाई

इसके लिए सबसे पहले हिना अपने बालों की लेंथ के अनुसार लें और उसे चाय-कॉफी के उबले पानी के साथ घोल लें. याद रखें बालों पर हिना का जितना गहरा रंग आएगा आपके बाल उतने ही ज्यादा काले होंगे. भीगी हुई मेंहदी को आप 4 घंटे के लिए रख दें और फिर इसे बालों पर अच्छी तरह लगा लें. इसके बात 1 घंटा रखें और फिर धो दें. सादे पानी से ही मेंहदी को धोना होगा.

इंडिगो पाउडर को भीगोएं

अब एक कटोरी में बालों के हिसाब से इंडिगो पाउडर लें और उसमें करीब 4 चम्मच हिना मिक्स कर उसे गुनगुने पानी में नमक डालकर 5 मिनट के लिए भीगा दें, इसके बाद इस पेस्ट को बालों पर लगा कर 1 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर इसे भी सादे पानी से धो लें. याद रखें शैंपू 3 दिन बाद ही करना हैं. क्योंकि बालों पर लगा ये नेचुरल हेयर डाई धीरे-धीरे ऑक्सीडाइज होता रहता है और तीन दिन बाद कलर बालों पर लॉक हो जाता है. 

बस पहली ही एप्लिकेशन में आपके बाल काले हो जाएंगे और करीब 20 से 25 दिन तक ये बालों पर बने रहेंगे, इसके बाद आप फिर से इस पेस्ट को बालों में लगा लें. आपके बार काले, लंबे और मजबूत होने शुरू हो जाएंगे

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.