White Hair को Blackish-Brown रंग देना है? मेहंदी में मिलाएं ये 3 पाउडर, एक घंटें में मिलेगा Permanent Colour

ऋतु सिंह | Updated:Feb 19, 2023, 07:08 AM IST

White Hair को देना है Blackish-Brown रंग? मेहंदी में 3 पाउडर मिलाएं 1 घंटें में मिलेगा Permanent Colour

सफेद बाल को अगर आप नेचुरल तरीके से ब्लैकिश-ब्राउन कलर देना चाहते हैं तो आपको मेहंदी में केवल 3 चीज मिलानी होगी और 1 घंटे में बालों रंग जाएंगे.

डीएनए हिंदीः सफेद बाल (White Hair) एक बड़ी समस्या बन गए हैं. केमिकल हेयर कलर काले बालों काला करने के साथ तेजी से सफेदी को भी बढ़ाने लगते हैं. कलर लगाते ही बालों की सफेदी भी तेज हो जाती है. इसलिए आज आपको बालों को  Blackish-Brown रंग देने का वो नेचुरल और सेफ नुस्खा बताने जा रहे हैं जो 1 घंटें में बालों को न केवल रंग देगा बल्कि इससे बालों के सफेद होने की प्रक्रिया भी रूकेगी. 

बालों को अगर आप परमानेंट कलर (Permanent Colour) देने के लिए हर्बल हेयर कलर चाहते हैं तो इसे आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं. नेचुरल हेयर कलर बनाने के लिए आपको मेहंदी में बस 3 चीजों को मिलाना होगा, चलिए जानें कि इस पेस्ट को कैसे बनाएं और इस लगाने का तरीका क्या है.

बिना मेहंदी इन 4 चीज से घर पर बनाए Hair Dye, सफेद बाल होंगे Permanent Brownish-Black

ऐसे बनाएं हिना से नेचुरल हेयर कलर

आधा कटोरी मेहंदी और समान मात्रा में इंडिगो पाउडर लें और इसमें 5 चम्मच आंवला पाउडर और 3 चम्मच कत्था ले लें.

बनाने की जान लें विधि

हिना को रात भर के लिए भीगा कर रखना होगा. इसके लिए एक पतीले में पानी उबालकर उसमें 1 चम्मच चाय की पत्ती और 1 चम्मच कॉफी मिला लें. छान कर इसी पानी में मेहंदी को मिला लें और ढककर कम से कम 6 घंटे या रात भर के लिए छोड़ दें. अगने दिन गुनगुने पानी में 1 चुटकी नमक मिलाकर इंडिगो पाउडर को घोल कर 15 मिनट के लिए ढक दें. आंवला और कत्था को मेहंदी के घोल में ही मिक्स कर दें. 15 मिनट में जब इंडिगो घुल जाए तो मेहंदी में इसे मिक्स कर बालों में लगा लें.

मेहंदी लगाने में क्या बरते सावधानी

मेहंदी को करल की तरह पूरे बालों ंमें लपेट दें. इसके बाद इसे किसी पॉलीथिन से ढक कर कवर कर लें. गर्मी में खुला ही रहने देना होगा लेकिन ठंड में मेहंदी को ढकना जरूरी है. करीम 1 घंटे रखने के बाद इसे सादे पानी से धो लें. शैंपू न करें. बाल धुलने के बाद सूख जाए तो नारियल के तेल लगा लें और तीन दिन बाद बालों को शैंपू करें. बाल काले-भुरे रंग में नजर आने लगेंगे.

 सफेद बाल एक दिन में होंगे Black, होममेड हेयर कलर और ऑयल बनाने की ये रही आसान  Recipe

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 Hair Care Natural Hair Colour heena White Hair Black Hair Tips Natural Hair Dye