White Hair Remedy: सफेद बाल गायब कर देगा चाय की पत्ती का ये घरेलू उपाय, पढ़ें कैसे मिलेंगे Shiny Black Hair

Written By नितिन शर्मा | Updated: Mar 16, 2023, 02:32 PM IST

सफेद बालों को काला करने के लिए डाई और कलर का इस्तेमाल कर परेशान हो गए हैं तो घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं. इसे एक-एक बाल Permanent Black हो जाएंगे.

डीएनए हिंदी: आज के समय में बाल सफेद होना एक आम समस्या हो गई है. बुजुर्ग ही 20 से 22 साल के युवाओं के (White Hair) बाल सफेद होने से लेकर हेयर फॉल की समस्या हो हो जाती है. इसे समस्या का असर कई बार युवाओं के मानसिक सं​तुलन पर भी पड़ता है. इसकी वजह सफेद बालों को काला करने के लिए युवा अच्छे महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन यह फायदे की जगह साइड इफेक्ट कर देते हैं. अगर आप भी डाई से लेकर कलर के साइड इफेक्ट से परेशान हैं तो घरेलू उपाय (White Hair Home Remedies) अजमाकर देख सकते हैं. इस घरेलू उपाय से आपके सफेद बाल काले ही नहीं मुलायम और लंबे भी हो जाएंगे. सिर्फ आपको चाय पत्ति का इस्तेमाल करना है. चाय पत्ती का उपाय (Tea Leaves Benefits) अपने रंग छोड़कर सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देगी. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. आइए जानते हैं...

Anti Aging Face Serum: चेहरे की झुर्रियां और टैनिंग इस फेस सीरम को लगते ही होंगी गायब, खुद बनाएं ये जादुई औषधि

सफेद बालों के लिए कारगर है चाय पत्ती

चाय की पत्ती का रंग काला होने के साथ ही यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इसका इस्तेमाल भी आसानी से किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. आप घर बैठे चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर हमेशा के लिए सफेद बालों (White Hair Get Black) को काला कर सकते हैं.

Remove White Hair: सफेद बाल को काला बना देगा इस सब्जी का छिलका, घर पर ऐसे बनाएं Herbal Black Hair Dye

बालों में ऐसे करें चाय पत्ती का इस्तेमाल

सफेद बालों को काला करने के लिए चाय पत्ती (Black Tea Leaves) का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसके लिए सबसे एक बर्तन लेकर उसमें पानी को अच्छे से उबाल लें. अब इसमें 4 चम्मच चाय पत्ती डाल दें. इसके पांच मिनट बाद इसमें कॉफी डाल दें. इसे यह और फायदेमंद हो जाएगा. अब इस पानी को अच्छे से उबालें. पानी के आधा होने के बाद गैस को बंद कर दें. पानी के ठंडा होने के बाद इसे बालों को धो लें. इस दौरान शैंपू का इस्तेमाल न करें. सप्ताह में कम से कम दो बार ऐसा करने पर आपके सफेद बाल भी काले हो जाएंगे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.