डीएनए हिंदी: खाने में स्वाद लाने से लेकर स्किन को चमकदार बनाने की बात हो तो सबसे हल्दी का नाम आता है. इसकी वजह हल्दी का कई पौषक तत्वों से भरपूर होना है. इसमें मिलने वाले औषधीय गुण स्किन से लेकर बॉडी के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. यह बात तो लगभग सही लोग जानते हैं, लेकिन हल्दी स्किन के साथ बालों के लिए भी बेहद लाभकारी होती है. यह बात शायद ही जानते हो, हल्दी का मास्क लगाने से बाल फिर से काले और मजबूत हो जाते हैं. इसमें मौजद पोषक तत्व बालों का टूटने और झड़ने से भी बचाते हैं. आइए जानते हैं हल्दी के इस्तेमाल से बालों के फायदे और इसे लगाने के तरीके...
Anjeer Milk Benefits: मर्दाना ताकत को बढ़ाता है अंजीर, जानिए दूध में भिगोकर खाने के इसके 5 और फायदे
बालों में इस तरह लगाए हल्दी मास्क
हल्दी को स्किन के साथ ही बालों में लगाने पर लगाया जा सकता है. इसमें मौजूद प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कॉपर, आयरन और कैल्शियम जैसे तत्व पाएं जाते हैं. इसका मास्क बनाकर बालों पर लगाने से बहुत फायदा होता है. इसका मास्क बनाने के लिए दो चम्मच हल्दी, दो चम्मच शहद और अंडे को मिलकार पेस्ट तैयार किया जा सकता है. इसमें सरसों का तेल भी मिला सकते हैं. इसे मास्क को बालों पर लगाकर एक घंटे तक रखें. इसके बाद बालों को धो लें.
किडनी की फिल्टर क्षमता को बढ़ा देंगी ये 2 जड़ी-बूटियां, नहीं पड़ेगी डायलिसिस की जरूरत
सफेद बाल हो जाते हैं काले
हल्दी का मास्क बनाकर सफेद बालों पर लगाने से बालों का रंग बदल जाता है. बाल हमेशा के लिए काले और शाइनी हो जाते हैं. इसकी वजह हल्दी में करक्यूमिन का भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसका सीधा संबंध बालों की समस्या से होता है. इसके नियमित इस्तेमाल से पुराने सफेद बाल भी काले हो जाते हैं.
Blackheads Treatment: चेहरे पर जम गए हैं ब्लैकहेड्स तो अजमाएं ये घरेलू उपाय, दमक उठेगी स्किन
बालों में हल्दी लगाने से मिलते हैं ये फायदे
बालों में हल्दी लगाने से बाल जड़ों से मजबूत हो जाते हैं. इसकी वजह हल्दी के मास्क का ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाना है. यह बालों को ड्राइनेस की समस्या से भी बचाता है. इसके साथ ही बालों को मजबूत व शाइनी बनाता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.