डीएनए हिंदीः क्या बालों की सफेदी कलर लगाते ही 3 से 5 दिन में वापस नजर आने लगती है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं. यहां एक ऐसा नुस्खा बताएंंगे जो बिना कलर ही बालों को सफेद होना रोक देंगे.
सफेद बाल होना किसी मुसीबत से कम नहीं है और कलर लगाने से इसे बढ़ने का तादात भी अधिक होने लगती है. इसलिए जरूरी है कि आप बालों के सफेद होने के कारण को समझें और कमी को दूर कर उसे काला बनाएं. बालों में मेलिनिन का कम होना बाल सफेद होने का बड़ा कारण होता है. इसलिए बालों का मेलेनिन नेचुरली कैसे बढ़ाया जाए ये जानना जरूरी है.
बालों में मेलेनिन कैसे बढ़ाएं?
एसेंशियल ऑयल है जिसके इस्तेमाल से मेलेनिन को बढ़ाया जा सकता है. साथ ही विटामिन बी-6 और बी-12 भी मेलेनिन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं. विटामिन डी भी इसके लिए जरूरी है. विटामिन बी 6, जिसे पाइरिडोक्सिन के रूप में भी जाना जाता है, एंजाइम और रासायनिक प्रतिक्रियाओं के उत्पादन को ट्रिगर करने के लिए पाया गया है जो बालों के रोम में बालों के प्रोटीन (केराटिन और मेलेनिन) के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ावा देता है और इससे मेलेनिन नेचुरली बढ़ने लगता है.
बिना डाई बाल काले करने के तरीके- Ways To Make Hair Black Naturally Without Dye
घर पर ऐसे बनाएं काली मेहंदी
मेंहदी पाउडर में आप बराबर मात्रा में इंडिगो पाउडर मिलाकर गुनगुने पानी से पेस्ट बना लें. इसमें काली कॉफी, आंवले का पाउडर और दो चम्मच नारियल का तेल मिला कर इसे बालों में दो घंटे के लिए लगा लें, फिर सादे पानी से बाल धो लें. इससे बाल तुरंत काले भी होंगे और मजबूत भी. इसे आप लगाकर सिर को पॉलीथिन से ठंड मे जरूर ढक लें, गर्माहट से कलर काला ज्यादा होगा.
ऐसे बनाएं केश काला तेल
बालों को काला करने के लिए नारियल तेल का प्रयोग बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। सफेद बालों को काला करने के लिए आपको बस नारियल तेल में आंवला पाउडर, मेहंदी और करीलीव और गुड़हल के फूल की पत्तियां डालकर धीमी आंच पर पका लें और ठंडा होने पर इसका मसाज रोज बालों के जड़ से लेकर स्प्लिट एंड्स तक अच्छी तरह लगाएं. इसे कम से कम 3-4 घंटों के लिए छोड़ दें. फिर माइल्ड शैंपू और सादे पानी से धो लें.
नाभि में कौन सा तेल लगाने से बाल काले होते हैं?
आप अपनी नाभि में सरसों के तेल की कुछ बूंदे डाल सकते हैं. आमतौर पर सरसों का तेल कुकिंग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि यदि आप नाभि में सरसों के तेल की कुछ बूंदे डालते हैं तो ऐसा करने से न केवल बालों को काला बनाया जा सकता है बल्कि घना भी बनाया जा सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.