डीएनए हिंदीः कम उम्र में बालों के सफेद होने की समस्या (White Hair Problem) लोगों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन सकती है. जवानी में बाल सफेद होने लगे तो व्यक्ति उम्र से ज्यादा बड़ा दिखने लगता है. इससे व्यक्ति का कॉन्फिडेंस भी कम होता है. ऐसे में सफेद बालों की समस्या को दूर करना बहुत ही जरूरी है. वैसे तो बालों को काला करने के मार्केट में कई सारे हेयर कलर हैं लेकिन इससे बालों को कुछ समय के लिए ही काला (White Hair Remedy) किया जा सकता है. अगर आप परमानेंट काले बाल चाहते हैं तो आपको इन 5 चीजों को बालों पर अप्लाई (5 Best Remedy For White Hair) करना चाहिए. यह बालों को अंदर से पोषण देते हैं और काला बनाते हैं.
बालों को काला करने के लिए अपनाएं ये नुस्खें (White Hair Home Remedy)
कलौंजी
काले छोटे बीजों वाली कलौंजी सेहत के लिए बहुत ही अच्छी होती है. यह बालों को पोषण देकर उन्हें बढ़ने में भी मदद करती है. इतना ही नहीं कलौंजी के इस्तेमाल से आप बालों को काला भी कर सकते हैं. इसके लिए नारियल के तेल में कलौंजी मिलाकर तेल बनाएं. नारियल के तेल में कलौंजी के बीज डालकर पकाएं और इशे ठंडा होने के बाद छान लें. इसे रात को बालों की स्कैल्प पर लगाएं और सुबह बालों को धो लें.
घर पर ही सही होगा डेंगू, नहीं पड़ेगी हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत, करें ये काम
आंवला
आंवला भी प्राकृतिक रूप से बालों को काला करने में बहुत ही उपयोगी होता है. आंवले से बालों को काला करने के लिए इसकी गुठली को निकाल कर मसलें औऱ इसके पेस्ट को सिर पर लगाएं. इससे बालों की जड़ों की मालिश करने से बाल काले होने लगेंगे.
प्याज
प्याज भी बालों को काला करने के लिए उपयोगी होती है. प्याज के पेस्ट को बालों पर लगाएं और करीब 30 मिनट बाद सिर को धो लें. इससे सफेद बालों से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा. बता दें कि, प्याज में कैटेलिस्ट एंजाइम होते हैं जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला करते हैं.
Food Avoid In Dengue: डेंगू में 5 चीजों को खाने से गिरता है प्लेटलेट्स, शरीर में दर्द भी होगा तेज
चाय और कॉफी
सुबह की शुरुआत लोग चाय या कॉफी के साथ करते हैं. यह पीने की चीजें बालों को काला करने में भी काम आती है. इसके लिए पानी में चाय पत्ती या कॉफी पाउडर को करीब 10 मिनट तक उबालें. इसके बाद ठंडा होने के बाद इसे बालों पर लगाएं. चाय पत्ती से बालों को काला किया जा सकता है. जबकि कॉफी लगाने से सफेद बालों को दूर कर भूरे बाल कर सकते हैं.
करी पत्ता
बालों को मजबूती देने और काला बनाएं रखने के लिए करी पत्ता बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे बालों को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. करी पत्ता लगाने के लिए नारियल के तेल में इशे गर्म करें और ठंडा होने के बाद छान लें. इससे बालों की मालिश करें और आधे घंटे बाद बालों को धो लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.