डीएनए हिंदी: आज के समय में तनाव और भागदौड़ से भरे जीवन में लोग खानपान से ज्यादा समय दूसरे कामों पर देते हैं. इसका सीधा असर सेहत से लेकर स्किन और बालों पर पड़ता है. यही वजह है कि कम उम्र में ही 20 से 22 साल के युवा बाल सफेद होने की वजह से बूढ़े लगने लगते हैं. कई बार शार्मिंदगी का शिकार भी होना पड़ता है. इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के तेल और प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे कई बार फायदे की जगह नुकसान हो जाता है. इन सब से परेशान हो चुके हैं तो महुआ का तेल आपकी इन सभी परेशानियों को खत्म कर देगा. इसकी वजह महुआ के तेल का बालों के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होना है. इसको बालों से लेकर स्कैल्प तक लगाने से बालों का सफेद होना ही नहीं टूटना और रुखापन भी दूर हो जाएगा. बाल फिर से काले और चमकदार हो जाएंगे. इसे तेल को आयुर्वेद में बहुत ही अहम माना गया है. आइए जानते हैं महुआ के तेल में मौजूद पोषक तत्व, फायदे और लगाने का तरीका...
इन पोषक तत्वों से भरपूर होता है महुआ
महुआ एक या दो नहीं बल्कि दर्जनों पोषक तत्वों से भरपूर है. इसमें कैल्शियम, हेल्दी फैट, आयरन, कर्ब्स, विटामिन पाएं जाते हैं. यह बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. साथ ही ब्रोंकाइटिस, टॉन्सिलिटिस और ग्रसनीशोथ जैसी बीमारियों को सही कर देते हैं.
महुआ तेल लगाने से मिलते हैं ये फायदे
सफेद बाल हो जाते हैं काले
अगर आप सफेद बालों होने से परेशान हैं तो महुआ के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. महुआ का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है. हर दिन एक चम्मच महुआ तेल कर इसमें एक चम्मच रोजमेरी के तेल को मिक्स कर बालों पर लगा लें. इसकी अच्छे से मसाज करें और कुछ देर के लिए बालों को खुला छोड़ दें. इसके एक घंटे बाद बाल धो लें. इसे आपको कुछ ही दिनों में सफेद बाल भी काले हो जाएंगे.
बाल को झड़ना हो जाएगा बंद
बालों को मजबूत बनाने में भी महुआ का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है. हर दिन बालों के साथ स्कैल्प तक महुआ के तेल से मसाज करें. नियमित रूप से ऐसा करने पर बाल मजबूत हो जाएंगे. बालों के टूटने और झड़ने की समस्या भी खत्म हो जाएगाी.
बालों का रुखापन हो जाता है दूर
महुआ के तेल से मालिश करने पर रुखापन खत्म हो जाता है. बाल शाइनी हो जाते है. इसमें रोजमेरी का तेल मिलाकर लगाने से फायदे और ज्यादा बढ़ जाते हैं. ऐसे में नियमित रुपसे से इसका इस्तेमाल करने से बाल शाइनी और चमकदार बन जाते हैं.
डैंड्रफ भी हो जाता है दूर
बालों में कई बार फगस इंफेक्शन होने या फिर गंदगी जमने की वजह से डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. इस पर तमाम शैंपू का इस्तेमाल करने पर भी आराम नहीं मिलता. ऐसी स्थिति में महुआ के तेल से अच्छी तरह मसाज करें. इसके बाद दो घंटों तक बालों को खुला छोड़ दें. कुछ देर बाद बालों को धो लें. इसे डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.