White Hair Remedy: 2 रुपये से भी कम में सफेद बाल होंगे काले, 60 साल की उम्र में भी नहीं होंगे व्हाइट हेयर

ऋतु सिंह | Updated:Aug 20, 2024, 08:05 AM IST

सफेद काला करने के घरेलू नुस्खे

सफेद बालों को काला करने के लिए घरेलू चीजें भी कारगर हैं और ये लंबे समय तक बालों को नेचुरली ब्लैक रखती हैं. खास बात ये है कि कैमिकल हेयर कलर की जगह ये होमेड कलर के कई फायदे भी हैं. इनसे बालों की क्वालिटी भी सुधरती है और लंबे समय तक रंग काला भी रहता है.

हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले और घने हों, लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और खानपान के चलते समय से पहले बाल बच्चों तक के सफेद होने लगे हैं. अगर आपको लगता है कि कैमिकल हेयर डाई से ही इसे काला किया जा सकता है तो आपको बता दें कि कई घरेलू चीजों में भी सफेद बालों को काला करने का दम होता है.  आज आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताएंगे जिससे आप घर में बालों को तुरंत काला भी कर सकते हैं और सफेद बाल होने की समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं.

यहां आपको 2 रूपये से भी कम में 3 तरह के तेल बनाना बता रहे हैं जो आपके बालों को सफेद होने से रोकेंगे और सफेद हो चुके बालों को भी काला करने का काम करेंगे. तो चलिए जानें ये तेल कैसे बनेगा.

लाल मिर्च और जैतून का तेल
- 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
- 2 से 3 बड़े चम्मच लाल मिर्च. 

विधि
- सबसे पहले लाल मिर्च को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए. अब इसमें जैतून के तेल की कुछ बूंदें डालें.  
- फिर इस मिश्रण को करीब 10 से 15 दिनों के लिए किसी अंधेरी जगह पर रख दें. 
- फिर छलनी की मदद से तेल को छान लें. 
- अब इस तेल को आवश्यकतानुसार अपने बालों पर इस्तेमाल करें. 

प्याज का रस और लाल मिर्च 

- प्याज का रस 2 से 3 चम्मच
- लाल मिर्च - 1 चम्मच
- एलोवेरा - एक चम्मच

 विधि-
इसके लिए एक कटोरा लें. प्याज का रस, लाल मिर्च पाउडर और एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह मिलाएँ. 
- अब इस मिश्रण को कांच की बोतल में भरकर 6 से 8 घंटे के लिए धूप में रख दें. 
- फिर इस तैयार पैक को अपने बालों पर लगाएं. 
- इस पैक को बालों पर करीब 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें. 
- फिर बालों को सामान्य पानी की मदद से अच्छी तरह धो लें. 

नारियल तेल और कपूर

इसके लिए एक कटोरी में नारियल तेल लें और इसमें कपूर की 5 गोलियां या पाउडर डालकर थोड़ा गर्म कर लें. मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें. फिर इससे धीरे-धीरे स्कैल्प की मालिश करें और पूरे बालों में अच्छी तरह लगाएं. ये आपके बालों को काला करने का काम करेंगे

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

White Hair Black Hair home remedies brown hair hair care