White Hair Remedies: सफेद बालों को मात्र 30 मिनट में काले कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय, जड़ों तक मजबूत और शाइनी हो जाएंगे बाल

Written By नितिन शर्मा | Updated: May 16, 2023, 11:48 AM IST

White Hair Turns Black Naturally 

बालों पर कलर और डाई के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए नेचुरल उपाय अपना सकते हैं. इनसे बाल काले और शाइनी के साथ जड़ों तक मजबूत हो जाएंगे.

डीएनए हिंदी: (White Hair Get Black Tips ) कम उम्र में बालों से लेकर झड़ना और रुखापन आम हो गया है. इसकी वजह प्रदूषण, तनाव और पोषक तत्वों की कमी है, लेकिन इन्हें पूरा करने की जगह ज्यादातर लोग बालों कलर या डाई कराकर छिपाने की को​शिश करती है. यह ट्रिक बालों पर और भी ज्यादा बुरा प्रभाव डालती है. यह बालों को कमजोर कर देती है. 

ऐसे में बालों को काला करने के लिए नेचुरल उपाय सबसे बेहतर हैं. इनसे मात्र 30 मिनट में ही बाल काले हो जाएंगे. इतना ही नहीं सप्ताह में दो से तीन बार यह नुस्खें आजमाने पर बाल हमेशा के लिए काले, मजबूत और शाइनी हो जाएंगे. इसके लिए आपको बाहर से कुछ लाने की जरूरत नहीं हैं. घर पर ही सब कुछ मिल जाएगा और आपके बाल भी काले हो जाएंगे. 

बाल काले करने के ये हैं घरेलू नुस्खे 

Juice For Uric Acid:जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को खत्म कर देगा इन 2 सब्जियों का जूस, पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाएगा Uric Acid

आंवला और हिना हेयर पैक 

आंवला में बालों को सही रखने के कई सारे पोषक तत्व पाएं जाते हैं. यह बालों के लिए सबसे ज्यादा अच्छा होता है. इसके लिए आंवले का पाउडर में हिना हेयर पैक मिला लें.  इसका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं आधे घंटे बाद इसे हल्के गुनगनुे पानी धो लें. यह हफ्ते में दो से तीन बार करना बेहद फायदेमंद होता है.   .

ब्लैक टी रिन्स 

सफेद बालों को काला करने के लिए एक बर्तन में गर्म पानी रखें. इसमें 3 से 4 चम्मच चाय पत्ती डाल दें. अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें. अब इस पानी से बालों को अच्छे से धा लें. करीब आधे घंटे बाद साफ पानी से बालों सको साफ कर लें. हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने आपके बाल काले और शाइनी हो जाएंगे. 

High Blood Pressure Causes:दवाई खाने के बाद भी हाई रहता है ब्लड प्रेशर तो इन 4 आदतों में कर लें बदलाव, बैलेंस हो जाएगा BP

प्याज का रस 

प्याज फिजिकल के साथ ही बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें एंटी फंगल समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को काला रखने के साथ ही नए बालों को उगाने में मदद करते है. प्याज को पीस कर इसका मोटा गूदा अलग कर लें. अब इसमें निकले रस को बालों में स्कैल्प तक अच्छे से लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को धोकर शैंपू कर लें. सप्ताह में कम से कम तीन बार इसका इस्तेमाल जरूर करें. 

नारियल तेल और नींबू

विटामिन सी से भरपूर नींबू और नारियल तेल को लेकर अच्छे से मिलाकर बालों में अच्छे से मसाज करें. इसे बालों की जड़ों तक ले जाएं. इसके बाद कम से कम आधे घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें. इसे आपके बाल काले और घने हो जाएंगे. 

Hing Water For Diabetes: एक चुटकी हींग का पानी कंट्रोल कर देगा ब्लड शुगर, वजन घटाने से लेकर पेट तक की समस्याएं हो जाएंगी खत्म

तेज पत्ता बालों को करता है ब्लैक

तेज पत्ता खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ ही बालों को काला और मजबूत करने में भी फायदेमंद है. इसे पानी उबाल लें. इस पानी के ठंड होने के बाद बालों को अच्छे से धा लें. दो घंटे बाद साफ पानी से बालों को धोएं. इसे आपके बाल शाइनी हो जाएंगे. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर